Daku Seema Parihar: 13 साल की उम्र में अगवा हुई, 16 साल में उठा ली बंदूक, 150 हत्या के बाद Bigg Boss में भी जमाई धाक
Seema Parihar: सीमा परिहार 13 साल की थी, जब डाकू लाला राम उसे घर से उठाकर ले गया. सीमा ने भागने की कोशिश की, लेकिन बची नहीं पाई. सीमा ने फिर अपनी किस्मत स्वीकार ली और 16 साल की उम्र में बंदूक थाम ली.
Dacoit Seema Parihar: कहते हैं कि जिंदगी कब क्या मोड़ लेगी, कोई नहीं जनता. किस्मत इंसान को कहां से कहां ले जाती है, यह भी कोई नहीं जानता. ऐसी ही कहानी है दस्यु सुंदरी सीमा परिहार की. उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के दिबियापुर कस्बे के बबाइन गांव में सीमा परिहार नाम की एक लड़की का जन्म हुआ. सीमा के पिता शिरोमणी सिंह अपनी बेटी का जीवन अच्छा बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
कई साल पहले की बात है, सीमा परिहार अपनी 4 बहनों, दो भाई अपने माता-पिता के साथ गांव में एक छोटे से मकान में रहते थे. सीमा जब 13 साल की थी, तब एक रात सभी घर में सो रहे थे. रात में बरसात शुरू हो गई थी और उसी दौरान घर के बाहर गोली चलने की आवाज आई. कुछ ही देर में सीमा के घर के दरवाजे को तोड़ते हुए एक औरत सहित 8-10 लोग घर के अंदर घुस गए और 13 साल की बच्ची को उठाकर ले गए. यहीं से शुरू होती सीमा परिहार के डाकू बनने की कहानी.
बंधक बनने से कुख्यात डकैत बनने की कहानी
डाकू लाला राम, 13 साल की मासूम सीमा परिहार को उठाकर चंबल के बीहड़ में ले गया. सीमा ने वहां से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. डाकू लाला राम जहां भी जाता, सीमा पर कड़ा पहरा बैठा कर जाता था. अपने गैंग के लोगों से उसने बोलकर रखा था कि अगर सीमा भागने की कोशिश करे, तो उसे गोली मार देना. इसके बाद सीमा चंबल के बीहड़ की होकर रह गई और उसी को अपना घर बना लिया.
सीमा परिहार ने बीहड़ में रहने के तौर तरीके सीख लिए और 16 की उम्र तक आते-आते अपने हाथों ने बंदूक थाम ली. सीमा परिहार जरूरत पड़ने पर गैंग के सदस्यों के साथ बन्दूक ले कर पुलिस के साथ मुठभेड़ करने को तैयार रहती थी.
डाकू निर्भय गुर्जर से की थी शादी
डाकू लालाराम की गैंग के साथ मिलकर डाकू निर्भय गुर्जर ने भी चंबल में आतंक मचा रखा था. सीमा परिहार और निर्भय गुर्जर का एक दूसरे के लिए दिल धड़कने लगा. सीमा परिहार ने काफी समय तक गैंग में रहने के बाद निर्भय गुर्जर का हाथ थाम लिया और उससे शादी कर ली. सीमा परिहार का कन्यादान भी डाकू लालाराम ने ही किया. लगभग दो साल निर्भय गुर्जर के साथ रहने के बाद सीमा परिहार 1997-98 में रिश्ता तोड़कर वापस लालाराम के पास आ गई और फिर उसने लालाराम गुर्जर से भी शादी की.
सीमा परिहार ने दिया लड़के को जन्म
सीमा परिहार ने 1998 में लालाराम से शादी करने के बाद 1999 में एक लड़के को जन्म दिया था. सीमा परिहार का लड़का लगभग 10 महीने का हुआ था कि उसी वक्त सन् 2000 में लाला राम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. लालाराम की मौत के बाद सीमा परिहार अकेली पड़ गई. पुलिस सीमा परिहार के पीछे पड़ गई. सीमा भी अपने बेटे को लेकर भागती रही.
पति की मौत के बाद किया सरेंडर
सीमा परिहार ने अपने बेटे की खातिर बीहड़ से निकलने का फैसला लिया. पुलिस से बात के बाद सीमा ने बंदूक का लाइसेंस और जमीन देने की शर्त पर साल 2000 में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उस समय सीमा परिहार पर 200 लोगों के अपहरण, 30 लूट और 70 हत्या के केस दर्ज थे. पकड़े जाने के बाद सीमा परिहार लगभग 3 साल जेल में रही.
बताया जाता है कि शुरुआत के 6 महीने सीमा परिहार ने अपने बेटे को अपने साथ जेल में रखा. रिहा होने के बाद सीमा परिहार ने एक बार फिर चंबल जाने की सोची, लेकिन अपने बेटे को अच्छा इंसान बनाने की खातिर चंबल की तरफ मुड़कर दोबारा कभी नहीं देखा.
बिग बॉस से जुड़ी सीमा परिहार
जेल से छूटने के बाद सीमा ने राजनीतिक पार्टी भी जॉइन की. सीमा परिहार को साल 2010 में बिग बॉस 4 से जुड़ने का ऑफर मिला. बिग बॉस में आने के बाद सीमा परिहार ने सबका दिल जीत लिया और 76वें एपिसोड में बाहर हुईं. सीमा परिहार को साल 2011 में राष्ट्रीय अपराध उन्मूलन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया था. इसके बाद सीमा परिहार बतौर सोशल वर्कर काम करने लगीं.
यह भी पढ़ें: Daku Malkhan Singh: बीहड़ में बागी मलखान सिंह की बोलती थी तूती, 2014 में इस पार्टी के लिए किया था चुनाव प्रचार