Kota News: अब कोटा में विश्व स्तरीय बनेगा चम्बल रिवर फ्रंट, दिखेगी रेगिस्तान की झलक, मंत्री ने दिए ये निर्देश
Rajasthan News: मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
![Kota News: अब कोटा में विश्व स्तरीय बनेगा चम्बल रिवर फ्रंट, दिखेगी रेगिस्तान की झलक, मंत्री ने दिए ये निर्देश Chambal River Front will be world class in Kota glimpse of desert will be seen minister gave these instructions ANN Kota News: अब कोटा में विश्व स्तरीय बनेगा चम्बल रिवर फ्रंट, दिखेगी रेगिस्तान की झलक, मंत्री ने दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/5fcba88cd20edbcd177aff9e40a93587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chambal River Front: राजस्थान के कोटा में चल रहे विकास कार्यों में जहां पर्यटन को बढावा मिलेगा वहीं कई ऐसे कार्य हो रहे हैं जो विश्व स्तरीय हैं. कोटा में अब रेगिस्तान की झलक भी देखने को मिलेगी. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बोट के जरीए घंटो तक चम्बल की खूबसूरती को देखा, वहीं चम्बल रिवर फ्रंट को समय रहते पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल 3 दिवसीय दौरे पर कोटा में हैं.
कोटा को बड़ी पहचान मिलेगी
मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने निरीक्षण की शुरूआत ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट से की, वहीं रिवर फ्रंट में बोट से करीब 2 घंटे तक रहे और वहां चल रहे सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. नदी के दोनों छोर पर स्थापित किए जा रहे विभिन्न घाट और अन्य निर्माण कार्यों के बारे में मौके पर उन्होंने अधिकारियों और आर्किटेक्ट से चर्चा की. निरीक्षण के दौरान मंत्री धारीवाल ने कहा कोटा में एक नायाब रिवरफ्रंट बनने जा रहा है जो देश और दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में कोटा को बड़ी पहचान दिलाएगा.
कारीगरों की हौसला अफजाई की
यूडीएच मंत्री धारीवाल ने चौराहे पर चल रहे सौंदर्यकरण के कार्य को देखा. इसके बाद अंडरपास और चौराहे पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण कर समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. वहीं धारीवाल कोटा में रेगिस्तान की झलक, सालीम सिंह की हवेली के निर्माण कार्य को भी देखने पहुंचे. उन्होंने निमार्णाधीन हवेली पर कार्य कर रहे कारीगरों से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की. निरीक्षण के दौरान नगर विकास न्यास के ओएसडी आर डी मीणा सचिव राजेश जोशी डिजाइनर अनूप भरतिरिया मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित न्यास के अधिकारी मौजूद रहे.
Bundi News: अब बूंदी में भी चला बुलडोजर, 15 किलोमीटर लंबे जैत सागर नाले से हटाए जा रहे अतिक्रमण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)