Chandra Grahan 2022: इस बार का चंद्र ग्रहण काल में ही चंद्रमा का उदय होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मंगलवार, 8 नवंबर को लग रहा है, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर में शाम 5.40 पर दिखेगा. यह ग्रहण पूर्ण होने वाला है और 15 दिन के भीतर यह दूसरा ग्रहण है. भारत में भी यह ग्रहण देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से यहां सूतक काल मान्य होगा. यब सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले लग जाएगा.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, भारतीय समय के हिसाब से चंद्र ग्रहण मंगलवार की दोपहर 2.39 पर शुरू हो जाएगा और शाम 6.19 तक रहेगा. वहीं, सूतक काल सूर्योदय 6.45 से ही लग रहा है. वहीं, कोटा में चंद्रोदय 5:40 बजे होगा और शाम 6:19 तक 39 मिनट का ग्रहण रहेगा. बताया जा रहा है कि चंद्रग्रहण की वजह से अगले हफ्ते बारिश की संभावना बन रही है, जो मौसम बिगाड़ सकती है. वहीं, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही सर्दी भी बढ़नी शुरू हो जाएगी.
Chandra Grahan 2022: 58 महीने बाद ग्रहस्तोदय चंद्रग्रहण दिखने जा रहा, दान-पुण्य करने पर मिलेगा ये फल
गर्भवती महिलाएं को बरतनी होगी सावधानी
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिलाएं इस दिन कटीली चीजें न छुएं, क्योंकि मान्यता के अनुसार ऐसा करने से संतान पर शारीरिक विकृतियां होने की संभावना होती है. वहीं, 15 दिन के अंदर सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पड़ने से प्राकृतिक आपदाएं भी आ सकती हैं और राजनीतिक उथल पुथल की भी आशंका होती है. हो सकता है कि ग्रहणों का असर महंगाई पर भी देखने को मिले.
इन राशियों पर पड़ेगा अच्छा असर
वृषभ राशि वालों के लिए खुशखूबरी यह है कि चंद्र ग्रहण का असर जातकों पर अच्छा पड़ सकता है. आय में वृद्धि होने के साथ-साथ आय के लिए नए स्त्रोत खुलने की भी संभावना है. वहीं, मिथुन राशि वालों के व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है. सिंह राशि वालों के लिए पुराने धन की प्राप्ति का समय है. इसके अलावा, धनु राशि वालों के लिए आय के रास्ते खुल सकते हैं.
इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान
बताया जा रहा है कि ग्रहण मेष राशि पर है, इसलिए इस राशि के जातकों को ज्यादा सोचने से बचना चाहिए. इसके अलावा, कर्क राशि के जातक विवाद से बचें. कन्या राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी और ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट करने से बचना होगा. क्योंकि इसमें नुकसान होने की संभावना है. तुला राशि के जातकों को निर्णय क्षमता विकसित करनी होगी और सोच समझकर ही आगे बढ़ना होगा. इसके अलावा, वृश्चिक राशि वाले प्रॉपर्टी के विवाद से बचें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.