Rajasthan News: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) कोटा शहर में ग्रहणकाल में ही उदित होगी. यह साल का आखिर ग्रहण होगा. शाम 5.40 बजे ग्रहण लगा चन्द्रमा ही नजर आएगा. शहर के युवाओं में चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) को कैमरे में कैद करने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है, इसके लिए युवाओं ने पूरी तैयारी कर ली है. कई बार चंद्र ग्रहण को लेकर कहा जाता है कि इसे नग्न आंखों से देखने से आंखों पर गलत प्रभाव पड़ता है, इसलिए कई बार लोग चश्मा या काली फिल्म पहनकर चंद्र ग्रहण को देखते हैं, लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से देखा जा सकता है. चंद्र ग्रहण क्या है? खगोलीय घटना के साथ इसका आध्यात्मिक महत्व क्या है आइए जानते हैं.


घरों में हो रहे भजन कीर्तन, ग्रहण पर होगा गंगाजल का छिड़काव
देश-दुनिया में आज साल 2022 का आखिरी ग्रहण देखने को मिलेगा. यह ग्रहण पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. 15 दिनों के अंतराल पर यह दूसरा ग्रहण होगा, इसके पहले बीते 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था. भारत में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा जिसके कारण ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्रग्रहण में सूतक काल ग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पहले शुरू हो गया है. भारत में पूर्वोत्तर राज्यों में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण भौगोलिक घटना है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी इसका महत्व है.


दोपहर  2:39 बजे से  शाम 6:19 बजे तक रहेगा चंद्र ग्रहण
 ज्योतिषाचार्य अमित जैन का कहना है कि साल 2022 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार आज दोपहर 2:39 से शुरू होगा और शाम 6:19 बजे तक रहेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल का समय सूर्योदय 6:45 से शुरू हो जाएगा. शास्त्रों में ग्रस्ततोय चंद्र ग्रहण का पर्व काल चंद्रमा उदय होने के बाद ही मान्य किया गया है, अत: कोटा में चंद्रोदय 5:40 बजे होगा और शाम 6:19 तक ग्रहण का 39 मिनट का पर्व काल रहेगा. इसके बाद घरों में साफ-सफाई होगी, मंदिरों और घर पर गंगाजल का छिड़काव होगा.


चंद्र ग्रहण में दान करना अत्यधिक फलदायी
चंद्रग्रहण के समय दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. अगर इस दौरान राशि अनुसार दान किए जाते हैं तो कुंडली के कई दोषों का असर कम हो सकता है. कार्तिक मास में मंगलवार को ग्रस्तोदय चंद्रग्रहण होने से लूटपाट, चोरी व अग्निकांड की घटनाएं बढ़ेगी तथा शीतकालीन फसलों में रोग प्रकोप होगा. राजनेताओं में भी खींचतान बढ़ेगी. ग्रहण के समय चन्द्र-राहु का सूर्य-बुध-शुक्र-केतु से सम-सप्तक योग बनने से प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन की हानि तथा धातु व रस पदार्थों में तेजी होगी. मंगलवार को दोपहर 2.39 बजे शुरू होगा और शाम 6.19 बजे तक रहेगा. यह अमेरिका में साफ-साफ देखा जा सकेगा. भारत में यह चंद्रग्रहण कुछ इलाकों में पूर्ण तो वहीं कुछ जगहों पर आंशिक दिखाई देगा. युवाओं के साथ आमजन भी इसे देखने के लिए लालाइत हैं.
 
खुली आंखों से देख सकते हैं चंद्र ग्रहण
कोटा सहित देश में जहां भी चन्द्रग्रहण दिखाई देगा वहां इसे खुली आंखों से देखा जा सकेगा. विशेषज्ञों का मनाना है कि भारत में चंद्र ग्रहण पूर्वोत्तर भागों में सबसे पहले और पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा फिर इसके बाद देश के बाकी हिस्सों में ग्रहण दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण होने पर आप इसे खुली आंखों से नहीं देख सकते हैं लेकिन चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. दूरबीन से देखने से यह और अच्छा दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: बेरोजगार युवाओं की वडोदरा में CM गहलोत से हुई मीटिंग, आश्वासन मिलने पर खत्म किया आंदोलन