Charanjit Singh Channi News: पंजाब कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को राजस्थान के गंगानगर सीट से उतारने की तैयारी में है.
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि चन्नी पंजाब की जालंधर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सीट से सांसद सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल ने अब तक इस सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
बता दें कि कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने के मूड में है. चरणजीत सिंह चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री बने. चरणजीत सिंह चन्नी मार्च 2022 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
गंगानगर सीट पर बीजेपी का कब्जा
गंगानगर सीट से लगातार दो बार से निहालचंद मेघवाल बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पंजाब के दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है. बीजेपी ने फिलहाल उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं.
विधानसभा चुनाव में मिली हार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. चन्नी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे. इसके बावजूद उन्हें भदौड़ और चमकौर साहिब से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के हाथों हार मिली थी.
Pratibha Singh News: लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं? कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने लिया बड़ा फैसला