Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले ठगी के शिकार निवेशक, एक केंद्रीय मंत्री पर लगाया यह आरोप
Jodhpur News: संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर राजस्थान-गुजरात समते कई राज्यों में करीब दो लाख निवेशकों के साथ 953 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है. उसके कई अधिकारी गिरफ्तार हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जोधपुर दौरे पर हैं.सर्किट हाउस में उनसे संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Sanjivani Credit Cooperative Society) से जुड़े पीड़ितों ने मुलाकात की. करोड़ों रुपए का निवेश करने के बाद अपने रुपए के लिए ये लोग दर-दर भटक रहे हैं. इन लोगों ने सीएम गहलोत से मुलाकात और अपनी पीड़ा सुनाते हुए मदद मांगी.पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शामिल हैं.मुख्यमंत्री ने पीड़ित पक्ष की बातों को ध्यान में रखकर न्याय उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर क्या आरोप लगाए
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा ठगी के शिकार हुए पीड़ित के संगठन संजीवनी पीड़ित संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर के सर्किट हाउस में अपनी कथा सुनाई. पीड़ितों ने कहा कि मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एसओजी भी कार्रवाई नहीं कर रही है. कई पीड़ित बुजुर्गों और महिलाओं ने भावुक होते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह के साथ संजीवनी सोसाइटी में अपने पैसे निवेश करने के लिए भरोसे में लिया था.पीड़ितों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस मामले में लिप्त हैं.उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
मुख्यमंत्री ने क्या भरोसा दिया है
पीड़ितों की व्यथा सुनने के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से कहां की मुझे तो लगता है कि ऐसे व्यक्ति को मोदी जी ने मंत्री कैसे बना दिया. मैंने पिछले दिनों सदन में कहा था कि गजेंद्र सिंह शेखावत खुद एक अभियुक्त हैं. इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने गिरफ्तारी के डर से अपनी सिक्योरिटी बढ़ा ली.सीएम गहलोत ने कहा कि लाखों रुपए का मामला होता तो मैं तुमसे भीख मांग लेता उद्योगपतियों से या कोई योजना निकाल देता लेकिन यहां पर तो अरबों रुपए का मामला है. इतने बड़े मंत्री के रहते हुए उनको खुद को आगे आना चाहिए और कदम उठाना चाहिए, निवेशकों की भरपाई करलाना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.सीएम ने कहा कि देशभर में ऐसे माफिया पनप रहे हैं, इससे पहले आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला हुआ था, उसका मालिक भी बीजेपी से जुड़ा हुआ था. सीएम गहलोत ने कहा कि इन लोगों के साथ जो हुआ वह बहुत दुखी करने वाला है. राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी कि इनकी जमा पूंजी वापस दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि इस लूट में शामिल हर व्यक्ति को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी.
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का खेल क्या है
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने राजस्थान में 211 और गुजरात में 26 शहरों समेत भारत के कई अन्य राज्यों में अपनी शाखाएं खोलीं.उनसे करीब दो लाख निवेशकों से 953 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश राशि हासिल कर उनके साथ ठगी की.इस मामले में अब तक मुख्य रूप से नरेश सोनी, कार्यकारी अधिकारी किशन सिंह चोली, भूतपूर्व अध्यक्ष देवी सिंह, शैतान सिंह और मुख्य सूत्रधार विक्रम सिंह इंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़े
Rajasthan Politics: टोंक में असदुद्दीन ओवैसी ने उगला जहर, बोले- 'भारत में मुसलमान के लिए हर चुनाव जिंदगी और मौत का सवाल'