Rajasthan Chemical Tanker Fire: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां बेकाबू होकर केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई. घटना को लेकर बताया गया कि टैंकर में बेंजिल केमिकल भरा हुआ था, जो अति ज्वलनशील होता है. टैंकर के पलटने के बाद चालक तुंरत अपनी जान बचाने के लिए टैंकर से कूदकर बाहर भाग गया.


हालांकि घटना की खबर मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और कोटपूतली के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग इतनी भीषण थी कि तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की आठ से दस वाहनों ने मिलकर काबू पाया. इस दौरान टैंकर को उठाने के प्रयास में दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर राख हो गईं.


कोटपूतली में भारी ट्रैफिक जाम


हादसे के बाद पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया, जिससे लंबा जाम लग गया. हादसा पनियाला गांव के पास हुआ था, जहां टैंकर का पलटना और उसके बाद की स्थिति ने अधिकारियों और राहत दलों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. 


पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को किया नियंत्रित 


यह हादसा न केवल जाम की समस्या उत्पन्न करने वाला था, बल्कि उसमें भरे ज्वलनशील केमिकल की वजह से आग लगने की संभावना और भी खतरनाक थी. राहत कार्यों के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन हादसे ने सुरक्षा उपायों और टैंकर परिवहन के दौरान सावधानी की आवश्यकता को फिर से उजागर कर दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर में एक टैंकर और ट्राली में टक्कर के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसमें करीब 40 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ऐसे में एक बार फिर यह बड़ा हादसा हो गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: व्यापार में घाटे की भरपाई के लिए बनाई गैंग, 80 लाख की तार चोरी मामले में 7 गिरफ्तार