Chhattisgarh: कांग्रेस नेता पर ठेका दिलाने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज
सूरजपुर के रहने वाले एक व्यवसायी ने कांग्रेस नेता पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है, हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ कहने से बच रही है.
Surajpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री वासुदेव यादव (Vasudev Yadav) और रायपुर (Raipur) निवासी एक व्यक्ति पर सूरजपुर नेक कोतवाली थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. दोनों पर सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी का आरोप है. धोखाधड़ी का ये मामला सूरजपुर के रहने वाले हितेश अग्रवाल नाम के एक व्यापारी ने दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला सत्तारूढ़ दल के नेता और हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी गिरफ्तारी जैसी बात से पहले जांच की बात कर रही है.
इस मामले में धोखाधड़ी के शिकार व्यवसायी हितेश अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि मेरा संस्थान आशा स्टील एंड फेब्रिकेशन उद्योग विभाग एंव सीएसआईडीएस में पंजीकृत फर्म है. जो आरसीसी पोल, चैनलिंग, स्टील फर्नीचर और ग्लेनाईड वायर बनाने के लिए सीएसआईडीएस में अनुबंधित है. इस फर्म के जरिये छोटे- छोटे आर्डर की सप्लाई की जाती है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि कोविड के समय काम नहीं मिलने से धंधा बंद होने की कगार पर पहुंच गया था.
व्यापारी हितेश ने बताया कि इसी दौरान उनकी मुलाकात रायपुर के मंजीत हाईट्स निवासी आर एस अय्यर से हुई. अय्यर ने उनको कहा कि रायपुर में ऊपर से सभी काम होते हैं. जिसके बाद अय्यर ने मुझे दो करोड़ की सप्लाई दिलाने का आश्वासन दिया. आश्वासन के साथ अय्यर ने कहा कि काम का 15 फीसद एडवांस देकर हाई कमान का टोकन कटवाना पड़ेगा. जिसके लिए 15 लाख एडवांस और बॉकी वर्क आर्डर मिलने के बाद देना होगा. इतना ही नहीं काम नहीं होने पर रूपए वापसी के लिए हितेश को एकता इंचरप्राईजेज के करंट अकाउंट का चेक देने की बात कही और फिर अय्यर का स्टाफ गुलाम 10 और 5 लाख के दे चेक लेकर आया और व्यापारी हितेश को दिया. व्यवसायी को ठगी के शिकार होने की जानकारी तब हुई जब उसे काम भी नहीं मिला और जो चेक उसे दिया गया था उसमें बैलेंस नहीं होने के कारण बाउंस हो गया. परेशान होकर सूरजपुर निवासी हितेश ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करावाई है.
पुलिस ने 420 का मामला किया दर्ज
सूरजपुर निवासी व्यवसायी हितेश अग्रवाल शहर से लगे पचिरा इलाके में संचालित आशा स्टील एंड फेब्रिकेशन के संचालक हैं. हितेश ने सूरजपुर कोतवाली थाना में शिकायत दी थी कि रायगढ़ निवासी खुद को पीसीसी का प्रदेश महामंत्री बताने वाले वासुदेव यादव के द्वारा अपने पद की धौंस दिखाते हुए मुझे सरकारी ठेका दिलाने का प्रलोभन दिया गया था. जिसके बाद वासुदेव यादव ने अपने रायपुर निवासी पार्टनर रमेश अय्यर को मेरे पास भेजा. अय्यर ने काम दिलाने के बदले मुझसे पांच लाख रूपये ले लिए थे. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने प्रार्थी हितेश अग्रवाल की शिकायत पर धारा 420 के तहत धोकाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
गिरफ्तारी के सवाल कोतवाल ने किया नजरअंदाज
मामला हाई प्रोफ़ाइल है, शायद यही वजह है जब सूरजपुर कोतवाली थाना के कोतवाल प्रकाश राठौर से मामले के संबंध में पूछा गया तो, पहले उन्होंने दोनों आरोपी के नाम बड़े संकोच से बताया. वहीं गिरफ्तारी के सवाल को नजरअंदाज करते हुए कहा कि अभी तो जांच होगी और जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर में इंटर्न डॉक्टर्स ने प्रशिक्षु DSP की लात घूसों से की पिटाई, 15 के खिलाफ FIR दर्ज