Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सोमवार को राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित करेंगे. मुख्यमंत्री पांच लाख 91 हजार से अधिक लाभर्थियों के बैंक खाते में  87 करोड़ 36 लाख 56 हजार 750 रुपये हस्तांतरित करेंगे.यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 


कितने रुपये मिलेंगे बच्चों को


बजट में पालनहार योजना में 0 से 6 साल की आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि 500 से बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह और 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को देय राशि एक हजार से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी. वर्तमान राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में योजना पर 2516 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.


निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार हर शहर, गांव-ढाणी तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर रही है. स्वास्थ्य केंद्रों के क्रमोन्नयन से लेकर संस्थानों के सुदृढ़ीकरण सहित स्वास्थ्य सेवाओं को मजूबत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है. 


अस्पतालों का होगा विकास


राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा. इसमें विभिन्न स्त्रोतों से 2185 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय होगी. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इनमें सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, ट्रोमा सेंटर, सैटेलाइट चिकित्सालय, मातृ-शिशु चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थान शामिल हैं.


राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है. गहलोत ने इसके लिए 44 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. पहले 46 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. इस स्वीकृति से यात्रियों को हवाई और रेल के जरिए विभिन्न तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election Survey: राजस्थान में अगर आज हो जाएं लोकसभा चुनाव तो बीजेपी को होगा कितनी सीटों का नुकसान, सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे