Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Residence: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने शपथ ग्रहण के 134वें दिन शुक्रवार (26 अप्रैल) को सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर आठ में प्रवेश किया. सीएम आवास में प्रवेश करते समय भजनलाल शर्मा के साथ कई विद्वान वेद मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के लोग भी थे. इस दौरान हवा महल के विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद रहे. 


मुख्यमंत्री आवास को इस बार कई मायनों में खास माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास में कई परिवर्तन किए गए हैं. आवास को पूरी तरह से ठीक कराया गया है. वास्तु शास्त्र के दृष्टिकोण से कई बदलाव किए गए हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीएम आवास में प्रवेश के दौरान देसी गाय और एक महीने की बछिया को सबसे पहले प्रवेश कराया है. इसके बाद कन्याओं को प्रवेश कराया गया फिर उसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस में प्रवेश किये.



सनातन परंपरा का किया पालन 
मुख्यमंत्री आवास में देसी गाय और बछिया विचरण करते हुए आपको दिख जाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री भजनलाल ने सनातन का संदेश देते हुए देसी गाय और बछिया को सीएम हाउस में जगह दिया है. हवामहल के विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि 'यह सनातन का संदेश है. यह सनातन परंपरा रही है कि घर में प्रवेश करते समय पहले गाय-बछिया, कन्या को प्रवेश कराया जाता है, फिर जिसे प्रवेश करना होता है वो जाता है.'


उन्होंने कहा कि 'उन्हीं परंपराओं का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में प्रवेश किया है. सनातन धर्म में गाय को माता माना जाता है. गाय को लक्ष्मी का रूप भी माना गया है. मुख्यमंत्री ने उसी परंपरा का निर्वहन किया है.' राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा का कहना है कि भैरों सिंह शेखावत मुख्यमंत्री रहने के दौरान कुछ गायों को दूध के लिए सीएम आवास में रखते थे. कई बार गायों को वहां पर देखा गया है. यह अच्छी शुरुआत है. 



ये भी पढ़ें: EVM की निगरानी में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के दो एजेंट तैनात, जानें कैसी है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था?