Udaipur News: मुख्य सचिव का उदयपुर दौरा, शहर से लेकर ग्रामीण दफ्तरों को किया चेक, खिलाड़ियों से भी मिलीं
राजस्थान की मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं जैसे ओलंपियन लिंबाराम, ओलंपियन धूलचंद डामोर, ओलंपियन अशोक ध्यानचंद को सम्मानित किया.
Udaipur News: एकदिवसीय उदयपुर दौरे पर आईं मुख्य सचिव उषा शर्मा ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, लोक हितकारी कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति जानी और स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अभ्यास में जुटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. झाड़ोल में राजीविका की महिलाओं के उत्पादों को देख प्रोत्साहित किया. पई में एक बच्चे के हाथों स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण करवा कर नई मिसाल भी कायम की. मुख्य सचिव उषा शर्मा सबसे पहले सुबह 9 बजे गांधी ग्राउंड पहुंचीं और राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन का अभ्यास को देखा.
मुख्य सचिव का एकदिवसीय जोधपुर दौरा
शर्मा ने खो-खो और हॉकी प्लेयर्स से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया. जनजाति प्रतिभाओं की तीरंदाजी को भी देखा. मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं जैसे ओलंपियन लिंबाराम, ओलंपियन धूलचंद डामोर, ओलंपियन अशोक ध्यानचंद को सम्मानित किया. गांधी ग्राउंड में विभिन्न खेलों के अभ्यास सत्र का जायजा लेने के बाद मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन के शुरू किए गए गतिमान प्रशासन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने बस का अवलोकन कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और तकनीकी नवाचार से युक्त वाहन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव उषा शर्मा शहर के करीब नाई गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी पहुंचीं.
यहां उन्होंने मरीजों से बातचीत कर मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में पूछा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कतार में लगे मरीजों से राजस्थान सरकार की मुफ्त ओपीडी-आईपीडी के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, महिला वार्ड, निशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रयोगशाला कक्ष, दवा संग्रहण केन्द्र, एक्सरे रूम, सर्जिकल वार्ड कक्षों का निरीक्षण किया और डॉक्टरों को स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया. मुख्य सचिव उषा शर्मा उन्दूरी खुर्द गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र को देखने पहुंची. केंद्र में उड़ान योजना के तहत सेनेट्री नेपकिन वितरित किए. आंगनवाड़ी की व्यवस्थाएं निरंतर चाक चौबन्द रखने और क्षेत्र के लोगों को देने का निर्देश दिया.
सेवाओं-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की
महिलाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए. राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावास का निरीक्षण, स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण कर जनजाति बच्चों को सौगात भी दी. सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और मिशन झाडोल फलासिया की गतिविधियों का भी जायजा लिया. मुख्य सचिव ने एसएचजी की महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज के 80 लाख रुपए का चेक सौंपा.