Rajasthan News: बाल आयोग की शिक्षण संस्थानों को सख्त चेतावनी, एसओपी लागू करें नहीं तो होगी यह सख्त कार्रवाई
Jodhpur News: राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मंगलवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के हॉकी खेल मैदान की गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की.
Crime Against Women in Rajasthan: राजस्थान के दूसरे बड़े जोधपुर जिले में शनिवार की रात गैंगरेप की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. प्रेमी युगल साथ जीने के लिए अपने घर से भाग निकले.लेकिन जोधपुर में लड़की के साथ गैंगरेप हुआ. इससे यह युगल सदमे में है. इस घटना के बाद जोधपुर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में आक्रोश नजर आ रहा है.
क्या कहना है बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मंगलवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के हॉकी खेल मैदान की गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की.बेनीवाल ने उससे कहा कि बाल आयोग और राज्य सरकार उनके साथ है. बेनीवाल ने एबीपी लाइव से कहा कि बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग तत्पर है. उन्होंने कहा कि आयोग ने एसओपी जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस एसओपी को शिक्षा विभाग को जल्द लागू करना होगा. अन्यथा स्कूलों के लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
बेनीवाल ने कहा कि रेप पीड़ित बच्चों पर राजनीतिक होना शर्मनाक है. उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री जी जोधपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन एक बार भी उन्होंने पीड़िता के भविष्य पर चिंता नहीं जताई. उन्होंने यह तक नहीं कहा कि इस बच्ची के भविष्य के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए और भी कई मुद्दे हैं. कम से कम नाबालिग बच्चों को छोड़ देना चाहिए.
गैंगरेप पीड़ित को मुख्यधारा में लाने के प्रयास
अजमेर से आए नाबालिक प्रेमी युगल के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद से नाबालिग पीड़िता को इस सदमे से बाहर निकालने के लिए काउंसलिंग की जा रही है. इस हादसे के बाद पीड़िता और उसका प्रेमी जीना ही नहीं चाह रहे थे. हमारी पूरी टीम काउंसलिंग कर रही हैं कि प्रेमी युगल व मुख्यधारा से जुड़े और अपना जीवन जी सकें.
ये भी पढ़ें