Children’s Vaccination in Rajasthan: राजस्थान में वैक्सीनेशन के पहले दिन 3 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा टीका- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में तेजी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. टीकाकरण के पहले दिन 3 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया.
Children’s Vaccination in Rajasthan: कोविड-19 और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान में भी 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. सोमवार को वैक्सीनेशन के पहले दिन शाम 5.30 बजे तक प्रदेश के 4हजार 162 केंद्रों पर 3 लाख से ज्यादा बच्चों को टीके की पहली खुराक दी गई थी.
राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है
वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि,“ राजस्थान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. कल 15 से 18 आयु वर्ष के 3 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. राजस्थान में 90% से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज और लगभग 80 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई है.
More than 3 lakh children aged 15-18 years got inoculated yesterday. More than 90% of the eligible population has been vaccinated with the 1st dose & almost 80% population with the 2nd dose. Everyone will be vaccinated by January 31: Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena pic.twitter.com/jDtCBEHFp4
— ANI (@ANI) January 4, 2022
प्रदेश में 31 जनवरी तक सभी का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा- स्वास्थ्य मंत्री
इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने ये भी कहा कि, “ प्रदेश में 31 जनवरी तक सभी का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा और 15 से 18 आयु वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है वो भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.
बता दें कि राजस्थान में भारत सरकार द्वारा 15-18 साल की उम्र के 46 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है. वहीं राज्य सरकार के लक्ष्य के मुताबिक राजस्थान में 15 से 18 वर्ष के करीब 53.15 लाख बच्चे हैं. वहीं राज्य सरकार का कहना है कि जल्द ही सभी बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें