एक्सप्लोरर
Advertisement
Chittorgarh: लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस अधिकारी ने ली 150 रुपये रिश्वत, वाहन चालक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक पुलिस अधिकारी हेलमेट अभियान में शामिल हुआ. इस अभियान का मकसद लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करना था लेकिन इसकी आड़ में वह रिश्वत लेता देखा गया है.
Chittorgarh Crime News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में खुलेआम रिश्वत (Bribe) लेने का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. य़ह रिश्वत एक पुलिस अधिकारी द्वारा ली जा रही है. वाहन चालक के पास लाइसेंस नहीं था. जिसकी एवज में पुलिस अधिकारी ने उससे 200 रुपए मांगे. वीडियो में पुलिस अधिकारी वाहन चालक से 150 रुपये लेता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) एसपी ने संज्ञान लिया है और अधिकारी को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधिकारी की पहचान आकोला के थानाधिकारी गोकुल डांगी के रूप में हुई है. निलंबन के बाद गोकुल डांगी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. मामले में एसपी ने प्राथमिक रूप से निलंबन की कार्रवाई की है और मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. यह वीडियो 2 जून का बताया जा रहा है. जब पूरे राजस्थान में पुलिस विभाग की तरफ से हेलमेट पहनने को लेकर अभियान चलाया गया था. इस अभियान में राजस्थान के हर पुलिस थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी की गई थी, हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी अभियान में चित्तौड़गढ़ जिले का वीडियो सामने आया है.
वाहन चालक ने बना लिया वीडियो
वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी लाइसेंस नहीं होने के बदले 200 रुपए रिश्वत लेता और वाहन चालकों को छोड़ता नजर आ रहा है. वीडियो जिले में तेजी से वायरल हुआ. फिर सामने आया कि यह वीडियो आकोला थानाधिकारी गोकुल डांगी का है. इसके बाद एसपी राजन दुष्यन्त ने मामले में संज्ञान लिया और थानाधिकारी गोकुल डांगी को निलंबित कर दिया. यह 24 सेकेंड का वीडियो है जिसे खुद वाहन चालक ने बनाया है. वीडियो में वाहन चालक ने कहा कि 'लाइसेंस नहीं है' तो पुलिस अधिकारी ने कहा 'लाइसेंस नहीं है तो 200 रुपए दे दे और चला जा.' चालक ने कहा कि उसके पास 150 रुपए ही हैं तो जवाब मिला 'ला 150 ही दे दे और चला जा'.
वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी लाइसेंस नहीं होने के बदले 200 रुपए रिश्वत लेता और वाहन चालकों को छोड़ता नजर आ रहा है. वीडियो जिले में तेजी से वायरल हुआ. फिर सामने आया कि यह वीडियो आकोला थानाधिकारी गोकुल डांगी का है. इसके बाद एसपी राजन दुष्यन्त ने मामले में संज्ञान लिया और थानाधिकारी गोकुल डांगी को निलंबित कर दिया. यह 24 सेकेंड का वीडियो है जिसे खुद वाहन चालक ने बनाया है. वीडियो में वाहन चालक ने कहा कि 'लाइसेंस नहीं है' तो पुलिस अधिकारी ने कहा 'लाइसेंस नहीं है तो 200 रुपए दे दे और चला जा.' चालक ने कहा कि उसके पास 150 रुपए ही हैं तो जवाब मिला 'ला 150 ही दे दे और चला जा'.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion