Chittorgarh Murder Case: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में हत्या की साजिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को इस तरह से अंजाम दिया कि पति के शव का अंतिम संस्कार होने के वक्त हत्या का खुलासा हुआ. शायद थोड़ी देर और हो जाती तो पति के शव का अंतिम संस्कार हो चुका होता. फिलहाल, मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.


नाक और चेहरे की चोटों से खुला राज


चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 1 फरवरी को बोराणा थाना रायपुर जिला भिलवाड़ा निवासी इरफान मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्म्द निलगर ने कपासन थाना पर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि मेरा भाई बाबुद्दीन और भाभी चित्तौड़गढ़ कपासन के बनाकिया कला में रहते थे. मेरे भाई बाबुद्दीन की 31 जनवरी 2023 की रात में मृत्यु हो गई, जिसकी जानकारी होने पर बनाकिया आए और मेरे भाई की लाश को लेकर गांव बोराणा गए. यहां हम सभी परिवार वालों ने मेरे भाई की लाश को देखा, तो उसके चेहरे पर व नाक पर चोट के निशान दिखाई दिए. हमें कुछ गड़बड़ लगी तो हम सभी भाई की हत्या होने का अंदेशा होने से बाबुद्दीन की लाश वापिस कपासन हॉस्पिटल लेकर आए. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कपासन थाना पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया.


जांच में मोबाइल से हुआ खुलासा


एसपी ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी की सुपरविजन में जांच शुरू करवाई. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर बयान लिए और गोपनीय रूप से अनुसंधान किया गया. मृतक बाबूदीन व पत्नी शाहरून बानो के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल प्राप्त कर गहनता से विश्लेषण गया. कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध ओमप्रकाश सालवी निवासी पोटला की भी मोबाइल कॉल डिटेल और रूट चार्ट प्राप्त हुआ. अनुसंधान से सामने आया कि घटना से पूर्व पति व पत्नी के बीच आपस में झगड़े होते थे. संदिग्ध ओम प्रकाश सालवी मृतक की पत्नी बानो से काफी समय से प्यार करता था. जांच के दौरान इनके आपस में काफी बातचीत होने के साथ ही घटना के समय ओमप्रकाश की लोकेशन बनाकिया कंला में ही पाया गया. ओमप्रकाश और शाहरून बानो को तलब कर पूछताछ की गई, तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया. 


बीमारी के बहाने हत्या और घोषित किया हार्ट अटैक


शाहरून बानो और ओमप्रकाश सालवी के आपस में प्रेम प्रसंग था और पति द्वारा इनके बीच रूकावट पैदा की जा रही थी. प्रेमी और पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग की. पति दो दिन से बीमार चल रहा था और अपना उपचार करवा रहा था. इसी बात का फायदा उठाते हुए हत्या करने की साजिश रची. दोनों के द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक बाबुदीन की बनाकिया कला में रात्री में सोते हुए के मुंह पर तकिया दबाकर हत्या कर दी. हत्या के साक्ष्य छिपाकर मृतक की बिमारी या हार्ट अटैक से मृत्यु होने का रूप देने का प्रयास करना. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.


ये भी पढ़ें- Udaipur: उदयपुर की खूबसूरती पर बदमाशों ने लगाया दाग, विदेशी पर्यटक से मारपीट कर छीना कैमरा