Chittorgarh Sanwaliya Seth Temple: चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित कृष्ण धाम सांवलिया सेठ हैं. यहां हर महीने भंडारा खोला जाता है. भंडारे से चढ़ावे में करोड़ों रुपये की राशि निकलती है. सोने चांदी का जेवर भी भगवान को चढ़ता है. मन्नत पूरी होने के बाद भक्त दिल खोल कर दान देते हैं. एक भक्त ने अनूठआ चढ़ावा चढ़ाया है. भगवान श्री कृष्ण का वियतनाम की करंसी से श्रृंगार किया. श्रृंगार के बाद चांदी की कार भेंट की. भगवान श्री कृष्ण के विशेष श्रृंगार को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.


जानकारी के अनुसार सांवलिया सेठ के मंदिर में भगवान का नोटों की पोशाक बनाकर विशेष श्रृंगार किया गया. श्रद्धालु ने चांदी से निर्मित कार को भगवान के चरणों में समर्पित किया. पुजारी कमलेश वैष्णव ने भगवान श्री कृष्ण को गंगाजल से स्नान करवाया. स्नान के बाद वियतनाम की मुद्रा डोंग से निर्मित पोशाक एवं मुकुट धारण करवाया.


भगवान के चरणों में चांदी की कार समर्पित


परंपरागत आकर्षक श्रृंगार करवाने के बाद फूलों की मालाएं धारण करवाई. कार्यालय के चतरु लाल टेलर ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी मु़दड़ा परिवार ने भगवान को करीब एक किलो चांदी से निर्मित कार का मॉडल भेंट किया गया. श्रद्धालु का मंदिर प्रबंध ने परंपरा अनुसार स्वागत किया.


इसी माह भंडारे से 13 दिन में निकले 5 करोड़


बता दें कि सांवलिया सेठ मंदिर में हर माह भंडारा खोला जाता है. भंडारे से करोड़ों रुपये की राशि और सोने चांदी के जेवर निकलते हैं. अप्रैल माह के शुरू इस बार 13 दिन में भंडारा खोला गया. भंडारे से 5 करोड़ 91 लाख रुपये, 14 किलो चांदी और 374 ग्राम सोने के जेवर निकले थे.


कातिल कोटा में 4 महीने में सातवां सुसाइड! NEET एग्जाम से पहले एक और कोचिंग छात्र ने मौत को लगाया गले