Chittorgarh: संतान नहीं हुई तो किसान ने गोद लेकर गाय की धूमधाम से कराई शादी, पांच लाख का खर्च, पूरे गांव को दिया न्यौता
चित्तौड़गढ़ में एक किसान ने गाय को गोद लेकर धूमधाम से शादी कराई है. शादी में पांच लाख रुपये खर्च किये हैं वहीं पूरे गांव को न्यौता दिया है.
Chittorgarh: गौरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के नाहरगढ़ रहने वाले किसान ने एक मिसाल पेश की है. किसान के शादी के बाद संतान प्राप्ति नहीं होने पर उसने गाय को गोद लिया और फिर नंदी से शादी कराई. शादी भी कोई सामान्य नहीं. 5 लाख रुपए खर्च के 5 दिन का समारोह रखा. हल्दी, मेहंदी के कार्यक्रम के साथ गांव में गाजे-बाजे से बिन्दोली निकाली. फिर पूरे गांव को खाने का न्यौता दिया. फिर पंडित के जरिये विधि विधान से सात फेरे दिलवाकर शादी कराई.
जबकि हम सबने अक्सर देखा है कि लोग तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन करते हैं लेकिन किसान ने अनोखी शादी कराई है. इस शादी को देखने कई गांव के लोग एकत्र हुए. क्षेत्र की श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला अध्यक्ष किशनलाल जाट ने बताया कि नाहरगढ़ निवासी शंकर लाल जाट के शादी के बाद भी कोई संतान नहीं हुई. इससे वह निराश नहीं होकर उन्होंने गाय को ही बेटी समझा और उसका विवाह कराया. कन्यादान कर पुण्य प्राप्त किया.
विवाह की रस्मों के साथ घर में हर्ष का माहौल
उन्होंने आगे बताया कि गौमाता और नंदी विवाह को लेकर घर में पूरी तरह विवाह समारोह जैसा माहौल रहा. साथ ही विवाह की रस्मे मेहंदी हुई. इस शादी समारोह में पूरे गांव में बंदोली निकाली गई जिसमें आसपास के गांव से ग्रामीण इस शादी समारोह में शिरकत की. यह देख ग्राम पंचायत ने गांव में गोशाला बनाने के लिए 10 बीघा जमीन अलॉट की है. कन्यादान के रूप में 51 हजार रुपए गौशाला के लिए दान दिए. शुक्रवार को गांव में करीब 5 हजार लोगों के लिए खाना रखा गया. यही नहीं इस शादी की पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें :
Bundi: शानू शूटर हत्याकांड का पर्दाफाश, 9 लोग गिरफ्तार, फैक्ट्री कर्मचारियों के फोटो हुए वायरल