एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: चितौड़गढ़ के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी, सीपी जोशी ने बताया कितना मिलेगा फायदा?
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ को रेलवे से एक और बड़ी सौगात मिली है. मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली नई रेल लाइन से लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है. सांसद सीपी जोशी ने इससे होने वाले फायदे पर बयान दिया है.
Chittorgarh New Railway Line: मेवाड़ को दक्षिण से जोड़ने के लिए अहमदाबाद को ब्रॉडगेज लाइन मिली. उदयपुर सिटी स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने का काम चल रहा है. इसके अलावा कई रेलवे से सौगात मिल चुकी है. इसके अलाव मेवाड़ की राजधानी रहे चित्तौड़गढ़ को रेलवे से एक और बड़ी सौगात मिली है. मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली 201 किमी लंबी नई रेल लाइन से लिए रेलवे ने बजट स्वीकृत कर दिया है. इसको चित्तौड़गढ़ सांसद और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी.
सीपी जोशी ने बताया कैसे होगा फायदा
यह नई रेल लाइन मध्य प्रदेश के नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा -कोटा के बीच अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा-को टा के बीच 201.30 किलोमीटर की नई रेल लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिए पांच करोड़ तीन लाख 25 हजार रुपए रेल मंत्रालय ने स्वीकृत किए है. नई रेल लाईन बनने के बाद कोटा से नीमच की दूरी में काफी कमी आएगी. क्षेत्र के सबसे बड़े कस्बे बेगूं को रेल लाइन का लाभ मिलेगा. साथ ही एशिया के सबसे बड़े परमाणु बिजलीघर रावतभाटा होने, पत्थरों और वाणिज्यिक कृषि उपजों की बहुलता होने से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
लंबे समय से चल रही थी मांग
सांसद सीपी जोशी का कहना है कि इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत किए जा रहे थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर और पत्राचार के माध्यम से कई बार अनुरोध किया था, जिसके परिणामस्वरूप आज चित्तौडगढ़ की जनता को यह सौगात मिली है. नई रेल लाईन के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र में खुशी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion