Water Crisis in Chittorgarh: गर्मी की दस्तक के साथ पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. राजस्थान में कई जगह 10 दिन पर पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. पानी के लिए लोगों को दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है. लोगों की समस्या दूर करने के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में पानी सप्लाई करने वाले जलदाय विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. पहल का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारी शहर में डोर टू डोर जाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि आपके घर में पानी आ रहा है, गंदा तो नहीं है, पीने के पानी की कोई समस्या तो नहीं है.


जलदाय विभाग की पहल ने लोगों को चौंकाया


कुछ जगह पर शिकायत होने और पानी का सैंपल भी जांच के लिए लिया जा रहा है. जलदाय विभाग की पहल से लोग चौंक गए हैं. उनका कहना है कि 25 साल में पहली बार देखा, बिना शिकायत किए अधिकारी घर आए. अशोक मेहता ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जलदाय विभाग के एसई श्योजीराम आए और जलापूर्ति के बारे में फीडबैंक लिया. थोड़ा कम प्रेशर से पानी आने की जानकारी दी. करीब 25 साल से निवासरत हूं. पहली बार देखा कि बिना किसी शिकायत अधिकारी समस्या जानने पहुंचे हैं. दूसरे विभागों को भी इससे सीख लेनी चाहिए.


Sirohi News: सिरोही में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते फूड इंस्पेक्टर और एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा


गांवों के लिए टैंकरों से जलापूर्ति का प्लान तैयार


जलदाय विभाग के एसई श्योजीराम ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अप्रैल में भी नियमित जलापूर्ति हो रही है. विभाग के पास अभी किसी गांव में टैंकर से पानी सप्लाई की डिमांड नहीं आई. जिले में 654 गांवों के लिए टैंकरों से जलापूर्ति का प्लान तैयार है. 2 करोड़ 76 लाख 95 हजार का बजट भी स्वीकृत है. डिमांड मिलने पर अधिकारी एसडीएम से स्वीकृति लेकर आवश्यकतानुसार टैंकरों से जलापूर्ति कर सकते हैं. बेगू, चित्तौड़ एवं निंबाहेड़ा क्षेत्र में कंट्रोल रूम बनाए हैं.


अधिकारियों एवं कार्मिकों को 24 घंटे मोबाइल चालू रखने को कहा गया है ताकि आमजन को समस्या का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने आगे बताया कि गर्मियों के सीजन की शुरुआत से ही फॉडबैक लेने का क्रम शुरू किया है. आनेवाली शिकायतों को दूर करने का भी काम किया जा रहा है. संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का समाधान करने के लिए टीम घर-घर जाएगी, ताकि समस्याओं को करीब से देख सके. बिना बताएं आमजनों से शिकायत जानने जाएंगे तो कई समस्याओं का समाधान तत्काल होगा.


Rajasthan में जल्द शुरू होगी वाटर ट्रेन, जोधपुर से पाली भेजा जाएगा पानी...जानें कितना होगा खर्च