Rajasthan Crime News: राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक हैवान पिता ने अपनी 9 वर्षीय बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी. दरअसल, दोनों मासूम भाई-बहनों में झगड़ा झगड़ा हुआ था, तो बेटे ने इसकी शिकायत पिता से कर दी. पिता ने गुस्से में आकर बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पिता ने हत्या की घटना को छुपाने का प्रयास भी किया. लेकिन ग्रामीणों की मदद से सारी घटना का खुलासा हो गया. 


गुस्से में बेटी की गर्दन मरोड़कर हत्या
मंगलवाड़ थानाधिकारी राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय सूरजमल भील के 5 बच्चे है. जिसमें 3 बेटियां और 2 बेटे है. 11 वर्षीय बड़े बेटे का दूसरे नंबर की बहन राधा से बर्तन धोने की बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद बेटा पिता सूरजमल के पास बहन की शिकायत लेकर पहुंचा.


इसके बाद सूरजमल बेटे पर गुस्सा हो गया और उसने पहले अपनी बेटी राधा का सिर दीवार में मारा, गंभीर चोट लगने के बाद वो वहीं गिर गई. इसके बाद भी सूरजमल का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेटी की गर्दन पकड़कर मरोड दी जिससे उसकी मौत हो गई.


टेढ़ी गर्दन देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
आरोपी सूरजमल ने रात को बेटी की हत्या की थी. जिसके बाद सुबह उसने ग्रामीणों को बेटी की मौत होने की बात कही, कुछ ग्रामीण उसकी बेटी की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भी आए, इस दौरान बच्ची की टेढ़ी गर्दन को देखकर उन्हें शक हुआ वो उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से रोक दिया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना सूरजमल के अन्य परिजनों को दी, जिसके बाद सूरजमल का साला वहां आया और उसने पुलिस को सूचना दे दी.


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि सूरजमल अक्सर झगड़ा करता था इस वजह से उसकी पत्नी करीब 6 महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. वहीं दो दिन पहले सूरजमल का अपने भाई के साथ भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे, पुलिस ने दोनों को पाबंद किया था.   


यह भी पढ़ें: राजस्थान में बिना वीजा के अवैध तरीके से रह रहा था नाइजीरियन शख्स, कोर्ट ने सुनाई 3.5 साल की सजा