Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां एसिड से भरा एक टैंक अचानक फटने से वहां काम कर रहे 10 कर्मचारी-मजदूर झुलस गए. वहीं इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत भी हो गई. घायलों को उदयपुर और गुजरात के अहमदाबाद में इलाज के लिए भेजा गया है. इनमें भी पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.  


आकाशीय बिजली गिरने से फटने की संभावना
शुरुआती तौर पर सामने आया कि कर्मचारी टैंक के मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक आकाशीय बिजली गिरी जिससे टैंक में स्पार्क हुआ और फट गया. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हादसा किस वजह से हुआ है. जानकारी के मुताबिक चंदेरिया लेड जिंक सयंत्र के हाईड्रो-2 प्लांट में हादसा शाम सवा छह बजे हुआ. इसमें डेट निवासी नाहरसिंह, नीरज, किशन मनोहर, गोपाल, सत्यनारायण, प्रवीण, शिवराम, भंवरसिंह झुलस गए. 


उच्च स्तरीय जांच के आदेश
इस बीच जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच का आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर आकाशीय बिजली गिरने का कारण बताया गया है लेकिन पहली बार ऐसा क्यों हुआ जांच का विषय है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच होगी.


ये भी पढ़ें


Barmer Crime News: सगाई तोड़ने पर लड़की के काका की नाक काटकर ले गए लड़के वाले, जानें- दिल दहलाने वाली वारदात


Rajasthan: आतंकी हमले में शहीद जवान के गांव में मातम, फौजी पिता बोले- दुश्मनों को मारकर शहीद हुआ बेटा