Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू में 12वीं की 16 वर्षीय छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ने जहर बुधवार सुबह खाया था. घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से 1 घंटे पहले आज सुबह छात्रा ने पुलिस को कहा था कि समुदाय विशेष का युवक बात करने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा था. मामला सामने आने के बाद बेगू में तनाव की स्थिति होने की आशंका पर पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया.
फोन पर बात नहीं करने के मामले में जान मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने बुधवार सुबह घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना पर परिवार के लोग उसे बेगू सीएचसी ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शाम को बेगू पुलिस को भी इस बारे में इत्तला कर दी गई. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक फतेह सिंह हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस ने सुबह करीब 6 बजे छात्रा का बयान लिया. बयान में उसने समुदाय विशेष के एक युवक पर आरोप लगाया और कहा कि फोन पर बात नहीं करने के मामले में परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती थी.
युवक की प्रताड़ना से तंग 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी
उसका आरोप था कि युवक पिछले 15 दिन से परेशान कर रहा है. युवक की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. मृतका का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और पिता मजदूर हैं. अतिरिक्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक फतेह सिंह ने बताया कि छात्रा ने बयान में युवक पर अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है और इससे आहत होकर ही उसने घातक कदम उठाया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Omicron in Delhi: क्या दिल्ली में शुरू हो चुका है ओमिक्रोन का कम्युनिटी स्प्रेड? सत्येंद्र जैन ने दिया ये जवाब
Covid-19: कोरोना ने पकड़ी स्पीड, खतरे के बीच केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी