Chittorgarh News: राजस्थान से ऑनलाइन ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, ये ठगी किसी आम जगह नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर से जुड़ी है. ऑनलाइन ठगों ने उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ स्थित सांलिया सेठ मंदिर के बैंक खाते को ही फ्रीज कर दिया. ठगों ने भगवान तक को नहीं छोड़ा.


ठग ने ऑनलाइन ठगी की गई राशि को सांवलिया सेठ मंदिर के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया. यह खबर इलाके में चर्चा का विषय का बना हुआ है. अब सवाल यह है कि क्या ठग ने यह राशि अनजाने में मंदिर के बैंक खाते में ट्रांसफर की या जानबूझकर? फिलहाल मंदिर का खाता फ्रीज हो गया है. 


भंडारे से निकलते हैं करोड़ों रुपये
चितौड़गढ़ के मंडफिया में स्थिति सांवलिया सेठ मंदिर में हर माह भंडारा खुलता है. इसमें मंदिर में चढ़ावे की रुप में बड़ी राशि निकलती है. बताया जाता है कि मंदिर में हर महीने 6 से 8 करोड़ रुपये की चढ़ावे की राशि निकलना आम बात है. 


मंदिर प्रबंधन की तरफ से इतनी बड़ी राशि के रखरखाव के लिए कई बैंकों में खाते खुलवाए गए हैं. जिसमें चढ़ावे में मिली राशि को जमा कराया जाता है. इन्हीं खातों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता फ्रीज हुआ है. बताया जा रहा है कानूनी कार्रवाई के बाद ही खोला जाएगा और मंदिर मंडल इसमें जुट गया है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी हुई. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी अहमदाबाद की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल ने जांच की तो सामने आया कि ठग द्वारा ठगी कर कई खातों में राशि ट्रांसफर की गई है. 


गुजरात की साइबर सेल ने जिन भी खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर की गई, सभी खातों को फ्रिज कर दिया. इसकी जानकारी सांवलिया सेठ मंदिर मंडल को नहीं दी गई. मंदिर मंडल के एक चेक को प्रोसेस करने के लिए जब बैंक भेजा गया तब पता चला कि खाता फ्रीज हो गया है. जानकारी करने पर पता चला कि किसी ने 2000 रुपये ऑनलाइन ठगी की राशि मंदिर के खाते में ट्रांसफर कर दी है. 


ठगों ने 10 से 15 खातों में भेजी राशि
सांवलिया सेठ मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने एबीपी को बताया कि सांवलिया सेठ मंदिर के अलग अलग खाते हैं. मंदिर का एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी है, जिसे फ्रीज कर दिया गया है. संदिग्ध राशि सांवलिया सेठ मंदिर के खाते के साथ ही अन्य लोगों के खाते में भी डाली गई थी.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध राशि 10 से 15 खातों में ट्रांसफ की गई हैं. साइबर सेल ने इन सभी खातों को फ्रीज कर दिया है. उनमें सावंलिया सेठ मंदिर का खाता भी शामिल है, जिसमें संदिग्ध राशि ट्रांसफर होने के बाद फ्रीज कर दिया गया है. इसे दोबार शुरू करने के लिए बैंक में आवेदन दिया गया है. इस खाते में चढ़ावे के अलावा अन्य मंदिर से जुड़े लेनदेन होते है.


ये भी पढ़ें: Jodhpur News: जोधपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस ने लगाम लगाने के लिए अपनाई ये टेक्नोलॉजी