Chittorgarh News: उदयपुर से गुजरात जा रही कार में मिले 2.50 करोड़ रुपये, गुजरात चुनाव में पहुंचाने की संभावना
Chittorgarh News: पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, कारोबारी कोटा-बिजोलिया से उदयपुर होते हुए गुजरात की तरफ जे रहे थे. अब पुलिस उनसे पूछताच कर रही है.
Chittorgarh News: कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से 2.50 करोड़ रुपये कैश जब्त किए हैं. मालूम चला है कि उदयपुर के दो कारोबारी हवाला के यह रुपये गुजरात ले जा रहे थे. पुलिस ने सफेद रंग की एक्सयूवी से ये पैसे बरामद किए है, जो कार की पिछली सीट पर 5 प्लास्टिक पैकेट के अंदर रखे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जिलों की जंग में फंस गए सीएम गहलोत, अपने ही विधायक कहने लगे कांग्रेस सरकार की 'बैंड बजाने' की बात
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव दिसंबर में है. इसी को लेकर मंगलवार को ही राजस्थान-गुजरात के आईएएस और आईपीएस की एक बैठक हुई. बैठक में यही मुद्दा था कि बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई जाए. ऐसे में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में एक लग्जरी कार से ढाई करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. प्राथमिक रूप से इन रुपयों की गुजरात चुनाव में ही सप्लाई करने की संभावना सामने आई है फिर भी पुलिस अभी रुपए ले जा रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. यह राशि हवाला की भी ही सकती है.
पुलिस ने गाड़ी देखी तो व्यक्ति डरे, राशि देखी तो पुलिस चौकी
कार्रवाई चित्तौड़गढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने की. कोतवाली थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 6.00-8.00 बजे तक कई जगहों पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान कोटा मार्ग की तरफ से एक उदयपुर के नम्बर की सफेद रंग की लग्जरी कार आती दिखाई दी. सामान्य चैकिंग के हिसाब से कार को रुकवाया. जैसे ही कार रुकवाई तो दोनों डर गए. जब उनसे पूछताछ की तो वे सकपका गए. उनसे नाम पूछा तो एक नए उदयपुर के सराडा निवासी रमेश कुमार पुत्र गौतमलाल कलाल बताया जो कार चला रहा था. दूसरे ने उदयपुर शहर के सुखेर निवासी उत्तमजीत सिंह नाम बताया. शक होने पर उनके कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट के नीचे सफेद रंग के पांच कट्टे दिखे. जब उन्हें खोला गया तो चौक गए क्योंकि कट्टों में नोटों की गड्डियां पड़ी थी. उन्हें कार सहित थाने लेकर गए. इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई जो थाने पर आए.
नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
नोटों को डबल कट्टे में रखा हुआ था. उनको निकाला गया तो नोटों की संख्या ज्यादा होने पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई. मशीन में नोट को गिना तो 2 करोड़ 60 लाख रुपए निकले. नॉट के बारे में पूछा तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाए. इन नोटों में 500 और 2000 रुपए के नोट ज्यादा थे. नोट्स संबंधित को दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें जब्त किया गया. संभावना है कि नोट हवाला के थे या गुजरात चुनाव में जा रहे थे.
पुलिस ने दी यह जानकारी
बिना नंबर की गाड़ियों के लिए, ओवर स्पीडिंग और सीट बेल्ट के नियमों का उल्लंघन पर नजर रखने के लिए नाकाबंदी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस संबंध में पूरे जिले में आज 6-7 जगहों पर नाकाबंदी चल रही है. इसी क्रम में कोतवाली थाना इलाके में कई गाड़ियों के साथ एक सफेद बड़ी गाड़ी को भी रोका गया था. ड्राइवर रुकने को तैयार नहीं था और नर्वस दिख रहा था. इसलिए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पाया कि पीछे वाली सीट के नीचे 5 पैकेट में ढाई करोड़ से ज्यादा का कैश रखा हुआ है. यह कैश जब्त कर के काउंट किया गया तो रकम 2 करोड़ 60 लाख मिली. यह पैसे किसको जा रहे थे और क्यों जा रहे थे, इस संबंध में इन्क्वॉयरी जारी है.