Chittorgarh News: देश लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. लोगों में नई सोच आ रही है, लेकिन आज भी समाज में ऐसे कई लोग हैं जो समाज को कलंकित करते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सामने आया है, जहां गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने 70 साल के दलित बुजुर्ग के सिर पर पगड़ी में जूते रखवाए और गांव की बुलाई गई बैठक में सभी के सामने माफी मंगवाई. कारण यह बताया कि एक कथा के दौरान बुजुर्ग ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. मामले को लेकर पुलिस एक्शन में आई है और मुकदमा दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू तहसील के दुगार गांव का है. तीन माह पहले 70 वर्षीय दलित बुजुर्ग जो कथा सुनाते हैं उन्होंने खुटिया गांव में भगवान देवनारायण की एक कथा सुनाई थी. इस कथा का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जो की पूरे गुर्जर समाज में फैल गया और समाज के लोगों में रोज व्याप्त हो गया. आरोप है कि कथा के दौरान बुजुर्ग ने अशोभनीय टिप्पणी की है. इसके बाद गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने 16 सितंबर को गांव में बैठक बुलाई. इस बैठक में बुजुर्ग को बुलाया गया और समाज के ही व्यक्ति के जूते सिर पर रखवा कर माफी मंगवाई. इस घटना का वीडियो भी बनाया. बाद में बुजुर्ग और उसके परिवारजनों ने पारसोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पारसोली थाना पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
धमकाया माफी मंगवाई
बेगू डीएसपी बद्री लाल ने एबीपी को बताया कि परिवादी वृद्ध और गुर्जर समाज का एक व्यक्ति दोनों मिलकर देवनारायण की कथा करते थे. कुछ माह पहले देवनारायण की कथा के दौरान वृद्ध ने गुर्जर समाज की आराध्या माता पर एक टिप्पणी की थी. इसके बाद पूरा गुर्जर समाज विरोध में था. दो दिन पहले गांव के ही समाज के लोगों ने वृद्ध को कथा करने के लिए बुलाया साथ ही धमकी भी दी. बुजुर्ग ने डर के मारे सिम तोड़ दी. फिर सभी लोग इकट्ठे हुए और वृद्ध को मंदिर में बुलाया, वहां पर धमकाया और माफी मंगवाई. वहां से कुछ लोगों ने सिर पर जूते भी रखवाएं. मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जांच जारी है.
ये भी पढ़ें