Chittorgarh Crime News: चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में आए दिन अफीम (Opium) और डोडा चुरा के मामले सामने आते रहते हैं. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिले में घर से 100 किलोग्राम अफीम जब्त की है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए हैं. यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है. चौकाने वाली बात यह है कि इतनी भारी मात्रा में अफीफ को दीवार में चुनवाकर रखा गया था.  


नारकोटिक्स अधिकारियों के अनुसार ने उन्हें सूचना मिली थी कि बांगेड़ा गांव में देवीलाल के घर में अवैध अफीम छुपाई गई है. कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम उसके घर पहुंची तो दरवाजा बाहर से बंद था. टीम ने खिड़की से प्रवेश किया तो अंदर देवीलाल की पत्नी और बेटियां मिलीं. घर की तलाशी करते हुए पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां एक कमरे में दीवार में पर चैम्बर जैसा दिखाई दिया. वहां तोड़ा तो वह अंदर से खोखला निकला. हाथ डालकर देखा तो उसमें थैलियां पड़ी थीं. बाहर निकालकर देखा तो अफीम थी. अफीम को तौला गया तो करीब 100 किलोग्रम का निकला जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये है. नारकोटिक्स टीम ने अफीम को जब्त किया और अब आरोपी की तलाश की जा रही है. 


दो महीने पहले ही आई थी फसल
 जो अफीम बरामद हुई है वह ताजी लग रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो महीने पहले ही अफीम की फसल निकाली गई थी. इसके बाद नारकोटिक्स की तरफ से तौल हुआ था. उसी बची अफीम के अवैध कारोबार का मामला सामने आया. आरोपी के घर से ढाई लाख नगद, एक डायरी मिली है जिसमें कई लोगों के नाम लिखे हैं. बाड़े से एक पिकअप मिला है जिसमें डोडा-चुरा था. इन सभी को नारकोटिक्स ने जब्त किया है. सहायक उपनार्कोटिक्स आयुक्त विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. आरोपी की तलाश कर रहे हैं और आगे की जांच चल रही है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बरसात से गिरा पारा, 40 डिग्री से ऊपर नहीं जा परा रहा है, आज यहां हो सकती है बारिश