Murder Case in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में प्रेम करने की सजा प्रेमी को जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमिका के पिता और चचेरे भाई पर प्रेमी को ठिकाने लगाने का आरोप लगा है. युवती के पिता-चचेरे भाई ने युवक की हत्या कर शव को 55 किलोमीटर दूर बोरे में भरकर फेंक दिया. पुलिस को शव बरामद होने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ. दोनों आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए रची गई साजिश को जानकर पुलिस भी चक्कर खा गई. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 9 अप्रैल की है.


परिजनों ने प्रेमी का शव बोरे में नदी किनारे फेंका


पुलिस को प्रेमी का शव वागद नदी के किनारे बोरे में भरा मिला था. दो दिन बाद चित्तौड़गढ़ निवासी मोनू दुबे के नाम से शव की शिनाख्त हुई. मोनू के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि मोनू के परिवार का खेत युवती के घर के पास है. दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने भागकर जयपुर में शादी भी कर ली. युवती के परिवारवालों ने पति पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस लड़की को दस्तयाब कर लाई. लड़की ने युवक के खिलाफ बयान दिया, जिसके बाद युवक फरार हो गया.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन के साथ-साथ रात में भी तपा रही गर्मी, अभी राहत के नहीं आसार


पुलिस से बचने के लिए मृतक का फोन चालू छोड़ा


फरारी के दौरान मोनू परिवार के साथ संपर्क करता रहता था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मोनू बार बार फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था. वापस ले जाने के इरादे से ही 6 अप्रैल को घर तक आ गया. मोनू को देख युवती के पिता और चचेरे भाई ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए तरकीबें अपनाईं. पहले तो शव को बोरे में डालकर गांव से 55 किलोमीटर दूर फेंका. फिर मोनू का मोबाइल चालू हालात में एक ट्रक पर फेंक दिया, जिससे पुलिस उसकी लोकेशन ही तलाशती रहे. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की साजिश को बेनकाब कर दिया.


Jaipur Education Hub: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर आनेवाले छात्रों के लिए अहम खबर