(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chittorgarh: चेकिंग के दौरान कार से निकली 2 करोड़ रुपये की अफीम, आरोपियों में रिटायर फौजी भी शामिल
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो करोड़ की अफीम पकड़ी है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक रिटायर फौजी भी शामिल है.
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में अफीम का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है. यहीं से अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है, लेकिन इस बार 2 करोड़ रुपये की अफीम एयर अन्य मादक पदार्थ की तस्करी का अनौखा मामला सामने आया है. आरोपियों ने मादक पदार्थ छुपाने के लिए टायर का उपयोग किया है. खास बात यह भी है कि आरोपियों में एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरोपी जोधपुर निवासी जयदीप, मध्य प्रदेश निवासी श्याम सुंदर और एक विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया. श्याम सुंदर 2020 में ही सेना से रिटायर हुए हैं.
क्या कहा चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत ने?
चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सदर थाना पुलिस थाने के बाहर ही नाकाबंदी कर रही थी. सामने से एक गुजरात और एक मध्य प्रदेश नंबर की कार आती दिखाई दी. एक कार में एक और एक में दो युवक बैठे थे. उनको रोका तो घबरा गए और फिर नाम पूछा तो हिचकिचाने लगे. उनके मोबाइल देखे तो कॉल लॉग में कॉन्टेक्ट डिलीट थे. संदिग्ध लगने पर उन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके बाद थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे और कार में अफीम और एमडीएएम छुपा रखी है. पुलिस ने कार की तलाशी लेने शुरू की. आरोपियों स पूछताछ की तो उन्होंने अफीम छुपाने की जगह बताई जिससे पुलिस के खुद होश उड़ गए.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के बताए अनुसार कार के एक तरफ दोनों गेट के नीचे रेलिंग को काटकर टायर के पीछे स्कीम में अफीम और अन्य मादक पदार्थ से भरी थैलियां छुपा रखी थीं. जिन्हें पुलिस ने निकाला. इसमें 8 किलो 900 ग्राम अफीम और एक किलो 700 ग्राम एमडीएम निकली. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. यह मादक पदार्थ गुजरात से जोधपुर की तरफ ले जाना सामने आया. फिर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.