Udaipur Police: उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में एक पुलिस थाने में अल सुबह कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. गोली सीने में छेद करते हुए पीठ से आर-पार हुई और दीवार में धंस गई, जिससे कांस्टेबल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कांस्टेबल थाने में नाइट ड्यूटी कर रहा था. घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच की. यह घटना चित्तौड़गढ़ के भेंसरोडगढ़ पुलिस थाने में हुई है.


आत्महत्या या गलती? जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में कांस्टेबल चेताराम की मौत हो गई है. वह थाने में नाइट ड्यूटी कर रहा था. वह कमरे में था जब अचानक तेज आवाज आई. कांस्टेबल के पास एसएलआर बंदूक थी जिससे गोली लगने से उसकी मौत हो गई. आवाज सुनने के बाद थाने के अन्य स्टाफ आए तो कांस्टेबल खून से लथपथ कमरे के बाहर तक आया और फिर शरीर में कोई मूवमेंट नहीं रहा. फिर थाने का स्टाफ उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. 


घटना की सूचना पर एसपी राजन दुष्यंत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया, जिसमें कांस्टेबल कमरे से बाहर आता दिखा. सीसीटीवी कमरे के बाहर लगा था, जिससे कमरे के अंदर की घटना रिकॉर्ड नहीं हुई. मौके पर डॉग स्क्वॉड और एफएसएल पहुंची और फिर जांच शुरू की. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या गलती से बंदूक चली. 


परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए आरोप
घटना के बाद सूचना पर कांस्टेबल के परिवार सदस्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने थाने के पुलिस कर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. परिवार सदस्यों का कहना है कि चेतराम को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी छुट्टी नहीं दी जा रही थी. इधर पुलिस अधिक्षक राजन दुष्यंत ने मीडिया से कहा कि बेगू डीएसपी को मामले की जांच दी है. जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्टता होगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजेंद्र गुढ़ा ने अशोक गहलोत के 60 फीसदी मंत्रियों को बताया बलात्कारी, आगे की योजना पर कही यह बात