Chittorgarh News Today: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लेकर मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले में अफीम का बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है. काले सोने के नाम से मशहूर अफीम की तस्करी भी यहीं से होती है. चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बीती रात नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.


इस मामले में कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की अफीम को जब्त किया है. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले की विशेष टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी, जिसके तहत जिले के अभयपुरा घाटा क्षेत्र की तरफ से एक बोलेरो पिकअप में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. 


सूचना मिलने पर पुलिस ने की नाकाबंदी
इसको लेकर विशेष टीम प्रभारी ने तत्काल सूचना दी. पुलिस टीम गठित कर चित्तौड़गढ़- कोटा हाइवे पर नाकाबंदी शुरु की. नाकाबंदी के दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग पिकअप बोलेरो हाईवे की तरफ से आती हुई नजर आई. पुलिस को देखकर चालक ने वाहन को तेज गति से भगाते हुए नाकाबंदी तोड़ कर भागल निकला.


इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का पीछा भी किया. भागते हुए तस्करों की गाड़ी असंतुलित होकर  रोड किनारे नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई.चालक और खलासी साथी वाहन को चालु हालत में छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस ने तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण नहीं मिले.


वाहन से बरामद हुआ डोडा चूरा का भंडार
पुलिस टीम ने वाहन को चेक किया गया तो उसमें से 65 कट्टों में कुल 13 क्विंटल  7 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया. जिसकी बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है. पुलिस ने वाहन और अवैध डोडा चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. अवैध डोडा चूरा परिवहन के खरीद-फरोख्त की भी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 10वीं में 66 फीसदी नंबर आने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, राहगीर ने फरिश्ता बन बचाई जान