Rajasthan News: राजस्थान की चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 करोड़ रुपए की अफीम और गांजा जब्त किया है. मामले में 3 आरोपियों को भी दबोचा गया है. दरअसल चित्तौड़गढ़ अफीम का गढ़ कहां जाता है क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में अफीम का उत्पादन होता है. इसी कारण यहां तस्करी भी बड़ी मात्रा में होती है. अफीम एक किसान ने अपने घर के अंदर जमीन में खुफिया जगह छुपा रखी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
जमीन में छुपा रखी थी अफीम
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. रात्रि गश्त के दौरान कपासन थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुनि ने सुचना दी, कि उनके द्वारा 1.550 किलोग्राम अफीम के साथ बाबरीया खेड़ा निवासी 21 साल के रमेश चन्द्र उर्फ रामेश्वर पुत्र नारायण लाल जाट को पकड़ा है. जिसने बताया कि वो चित्तौडिया निवासी भगवान लाल जाट पुत्र भैरूलाल जाट के यहां से अफीम लेकर आया था, उसके घर में और अफीम भी है.
1 लाख से ज्यादा रुपए भी बरामद
थानाधिकारी कपासन की सूचना पर चित्तौडिया गांव मे भगवान लाल के घर पर दबिश देकर उसके घर की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को भगवान लाल के द्वारा अपने घर में सिढियों के नीचे भकारी में एक प्लास्टिक के ड्रम मिला. जिसमें 7 किलो 700 ग्राम अफीम अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर छुपाई गई थी. घर की तलाशी के दौरान घर से एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपए भी बरामद हुए. अफीम और नकद राशि को पुलिस ने जब्त कर लिया. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
अवैध ब्राउन शुगर के साथ दो भाई गिरफ्तार
एसपी राजन दुष्यन्त के अनुसार, मंगलवाड थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में दूसरी कार्रवाई की गई. थाने का जाब्ता थाना सर्कल में गश्त कर रहा था. गश्त के दौरान चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर राधेकृष्णा गेस्ट हाउस के सामने संदिग्ध लगने पर 2 व्यक्तियों को रोका गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भी मिली. जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपए है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान सिरोही निवासी 20 साल के सोमाराम और 22 साल के कालूराम के रूप में हुई है ये दोनों भाई है.