Agnipath Scheme Protest in Chittorgarh: केंद्र सरकार की सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती 'अग्निपथ योजना' का देश भर में विरोध हो रहा है. अग्निपथ के खिलाफ 'अग्निकांड' की आंच मेवाड़ तक पहुंच गई है. चित्तौड़गढ़ जिले में सैकड़ों युवाओं का शांतिपूर्ण प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर पत्थर फेंके और तोड़फोड़ की. सड़क किनारे खड़ी कार के कांच भी फोड़ दिए गए. हरकत में आई पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारी युवकों को खदेड़ा और फिर जाकर मामला शांत हुआ. हालांकि उग्र प्रदर्शन से पहले युवाओं ने रैली निकाल पुशअप्स कर विरोध जताया.
अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र हुआ प्रदर्शन
युवक सुबह 10.30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में एकत्र हुए और तिरंगा हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रृंखला बनाकर अग्निपथ योजना का विरोध जताया. सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने विरोध में पुशअप्स भी लगाए. करीब आधे घंटे तक शांतिपूर्वक चले विरोध का तेवर देखते देखते उग्र हो गया. युवक नारेबाजी करते हुए रेलवे पटरी तक पहुंच गए. पटरियों पर बिछे पत्थरों से रेल इंजन पर हमला कर कांच तोड़ दिए. पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर भारी जाब्ता पहुंचा.
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने स्टेशन से खदेड़ा
जाब्ते ने लाठियां सड़क पर बजा बजा कर युवकों को स्टेशन से खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ. बाद में पता चला कि सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी प्रदर्शनकारी युवकों ने पत्थरों से तोड़फोड़ की. पुलिस की तरफ से अभी कोई एक्शन होने जैसी बात सामने नहीं आई है लेकिन संभावना है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज हो सकता है. इससे पहले सीकर जिले में भी प्रदर्शन किया गया. सीकर से राजस्थान के ज्यादा युवा सेना में भर्ती होते हैं.