Chittorgarh News: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित भगवान कृष्ण के धाम सांवलिया जी सेठ (Sanwaliya Seth Mandir) में प्रत्येक माह की अमावस्या के अनुसार सोमवार को भगवान का भंडारा खोला गया. पहले ही दिन 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार रुपए की गणना की गई. अभी तो नोट और चिल्लर की गणना के साथ ही भंडार और भेंटकक्ष के सोने चांदी का वजन किया जाना बाकी है. बता दें कि भंडारे में एक माह में 9 से 10 करोड़ रुपए तक आ चुके हैं.


कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई दानराशि
मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने बताया कि मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीएम प्रशासन रतनकुमार स्वामी की उपस्थिति में भगवान का भंडार राजभोग आरती के बाद खोला गया. जिससे कड़ी सुरक्षा के बीच दानराशि निकालकर मंदिर मंडल सदस्य मदनलाल व्यास, भैरूलाल सोनी, विजय सिंह चौहान व भैरूलाल जाट और प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर सहित अन्य थे.


इस माह 59 लाख रुपये से अधिक जमा
मंदिर मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस माह भेंटकक्ष और कार्यालय में ऑनलाइन और नगद रूप में 59 लाख 83 हजार 193 रुपए जमा हुए. गणना में मंदिर मंडल के संस्थापन प्रभारी लहरीलाल धनगर व लिपिक रवींद्र पालीवाल सहित मंदिर मंडल और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के सुरक्षा प्रभारी रामसिंह मय टीम तैनात रहे.




भगवान की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया
झांकी में भगवान को मुरलीधर कृष्ण के रूप में सजाया गया. झांकी देखने वालों का दिनभर तांता लगा रहा. चतुर्दशी पर मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश आरंभ हो गया, जिसके बाद अमावस्या पर भी श्रद्धालु भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें:


Alwar case में आया नया मोड़, नाबालिग के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस डाल रही है दबाव


Rajasthan Monthly Weather Report: राजस्थान में फरवरी के महीने में ही अपना रंग दिखा देगी गर्मी, जानें- आज कैसा है मौसम