Chittorgarh Rape and Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के बस्सी (Bassi) क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान तीन साल की बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में पुलिस ने मिसाल पेश की है. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 7 दिन के अंदर चालान पेश कर दिया है. साथ ही पॉक्सो कोर्ट (Pocso court) ने अगली सुनवाई की तारीख 11 मई की दी है. पुलिस ने भी मामले को केस ऑफिसर स्किम के तहत ले लिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मामले की जल्द सुनवाई होकर मृतका के परिजनों का न्याय मिलेगा.

 

इस पूरे मामले की जांच महिला अपराध अनुसंधान शाखा प्रभारी एएसपी शाहना खानम ने की है. इसमें उन्होंने 100 पेज का चालान बनाया, जिसमें 19 गवाह शामिल किए हैं. इनमें बच्ची के पिता सहित 5 लोगों के 164 के बयान हुए हैं. इधर आरोपी रिमांड पर था, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. 11 धाराओं में चालान पेश किया है. अब आरोपी को सजा तक पहुंचाने में अनुसंधान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

 

23 अप्रैल को आरोपी हुआ था गिरफ्तार

 

एसपी प्रीति जैन ने कोतवाली थाने में मीडिया को बताया कि पुलिस ने अपने वादे के अनुरूप गिरफ्तारी के सातवें दिन चालान पेश कर दिया है. चूंकि बालिका इस दुनिया में नहीं रही, पुलिस ने प्राथी और चार दूसरे गवाहों के धारा 164 के बयान कोर्ट में भी दर्ज कराए. बाकी गवाहों के ऑफिसर केस स्कीम में लेने के साथ जल्द से जल्द सुनवाई और ट्रायल की कोर्ट में गुहार लगाई जाएगी. आरोपी 23 अप्रैल से गिरफ्तार होकर अभी जेल में है.

 

 घटनास्थल पर मिला था आधार कार्ड

 

उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण के दौरान आरोपी रमेश धाकड़ का आधार कार्ड मिला, जिसे जब्त किया गया. मृतक बालिका के पहने हुए कपड़ों में बाल पाए गए जो आरोपी के होने की संभावना के दृष्टिगत उसके शरीर के बाल भी लिए गए. मृतका और आरोपी के कपड़े भी जब्त किए गए. सभी जब्तशुदा आर्टिकल्स को एफएसएल जांच के लिए जयपुर और उदयपुर की प्रयोगशाला में भेजे गए थे.

 

ये भी पढ़ें-