Udaipur News: देशभर में प्रसिद्ध उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया क्षेत्र में स्थिति सांवलियाजी मंदिर का भंडारा खुला.इसमें मात्र 13 दिन में 3.50 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.यहीं नहीं 13 किलो से ज्यादा चांदी और करीब 230 ग्राम सोना भी भंडारे से प्राप्त हुआ.राजभोग आरती के बाद श्रद्धालुओं के जयकारों के मध्य मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर,बोर्ड सदस्यों और भदेसर तहसीलदार गुणवंत माली की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के मध्य भंडार खोलने के बाद गणना की गई. इस अवसर पर मंदिर में ओसरा पुजारी भगवानदास वैष्णव और गोपाल वैष्णव ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवा विशेष श्रंगार करवाया.


सांवलियाजी मंदिर में कितना आया चढ़ावा


परंपरा के चलते मात्र 13 दिन बाद खोले गए भंडार की गणना मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा,भेरूलाल सोनी, संजय  मंडोवरा, शंभूलाल सुथार और ममतेश शर्मा के सानिध्य में की गई.गणना में भण्डार से तीन करोड़ नौ लाख 26 हजार 100 रुपये की प्राप्ति हुई.इसी अवधि में भंडार से 64 ग्राम 400 मिग्रा सोना और 1990 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. इसी अवधि में कार्यालय व भेंटकक्ष में 50 लाख 57 हजार 158 रूपये नगद और ऑनलाइन से प्राप्त हुए.वहीं 168 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 11 किलो 881 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. 


भगवान का हुआ विशेष श्रृंगार


इधर इस अवसर पर मंदिर में ओसरा पुजारी भगवानदास वैष्णव और गोपाल वैष्णव ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवा विशेष श्रंगार करवाया.भगवान को नवीन वस्त्राभूषण धारण करवाए और सिर पर मोरपंख व चरणों में गुलाब के फूलों से सज्जा की.भाल पर केसर चंदन का तिलक लगाया.भगवान के दर्शनों के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.इधर मंगलवार को अमावस्या पर देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा.


बता दें कि हर माह सांवलिया मंदिर का भंडारा खोला जाता है. इसमें करोड़ों रुपये नगद,सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य कई वस्तुएं चढ़ावे में आती हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: CM गहलोत ने जोधपुर में दिया बड़ा बयान, बोले- 'केंद्र सरकार राहुल गांधी ही नहीं पूरे देश की जनता को....'