Rajasthan News: मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित सांवलिया मंदिर जो सेठों के सेठ नाम से प्रसिद्ध है, वहां का भंडारा खुला. पहले दिन यहां पर 7 करोड़ रुपए की राशि निकली गई. इस मंदिर में हर माह भंडारा खुलता है, जिसमें करोड़ों रुपए की राशि, जेवरात सहित अन्य चढ़ावा निकलता है. अभी भंडारे की गणना बाकी है, जो सोमवार को होगी, इसलिए यहां से और ज्यादा राशि निकलेगी. एक बात यह भी है कि मंदिर के चढ़ावे में सिर्फ इंडियन करेंसी, सोने-चांदी के जेवर के साथ ही विदेशी करेंसी भी बड़ी मात्रा में निकलती है.


5 बैंकों के अधिकारी सहित बोर्ड सदस्यों ने की गणना


श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के बाद सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. इस मौके पर मंदिर बोर्ड चेयरमैन भेरू लाल गुर्जर, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, उप तहसीलदार मुकेश कुमार महात्मा, मंदिर बोर्ड के सदस्य जानकी दास वैष्णव, अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, लाल पाटीदार, संजय मण्डोवरा, संपदा अधिकारी कालू लाल तेली, लहरी लाल गाडरी आदि की देखरेख में 5 बैंकों की टीमों द्वारा दानपात्र की राशि की गिनती शुरू की गई.


शाम को निर्धारित समय तक 6 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपयों की गिनती की गई. दानपात्र से सोने चांदी के जेवर भी निकले, जिनका तौल करना बाकी है. साथ ही छोटे नोटों, सिक्कों की गिनती के अतिरिक्त भेंट कक्ष में भक्तों द्वारा भेंट की गई राशि और ऑनलाइन सहयोग राशि की गणना करना शेष है. 


 सोमवार को होगी गणना


नंदकिशोर टेलर ने बताया कि कल शनि अमावस्या होने के कारण दान राशि की गणना अब सोमवार को होगी. इसे देखते हुए दान राशि 8 करोड़ रुपए पार होने की संभावना जताई गई. बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव हैं. मेवाड़ के अतिरिक्त मालवांचल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. वहीं सांवरिया सेठ की महिमा अब महाराष्ट्र कर्नाटक और गुजरात तक पहुंच गई. अन्य राज्यों से भी प्रतिदिन हजारों भक्त भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भगवान सांवरिया सेठ का भंडार प्रतिमाह चतुर्दशी पर खोला जाता है. एक औसत आंकड़े के अनुसार हर महीने करीब 10 करोड़ रुपए की धनराशि निकलती है.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस की बैठक में भिड़े कार्यकर्ता,कैबिनेट शांति धारीवाल पर लगाया ये आरोप