Udaipur News: उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में गत रात तनाव हो गया. इसको लेकर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई. मौके पर पुलिस बल तैनात है और मामले में 18 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामला क्षेत्र में शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद बिगड़ा. पथराव से कई लोग घायल भी हुए.
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में अभी शांति है और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी ने वीडियो भी जारी किया है.
शोभायात्रा के दौरान हुआ विवाद और फिर पथराव
राशमी थाना क्षेत्र के पहुंना गांव में मंगलवार रात को गांव के बड़े मंदिर का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस एक धार्मिक स्थल के यहां पहुंचा तो साउंड बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और जुलूस या कहे शोभायात्रा पर पथराव कर दिया. इससे माहौल खराब हो गया.
मौके पर मारपीट भी हुई जिसमें एक युवक को गंभीर चोट लगने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से भी पत्थरबाजी हुई. इसमें 8 से 10 लोग जख्मी हो गए.
क्षेत्र में लागू हुई धारा 144
सूचना पर राशमी थाना अधिकारी श्याम राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए दोनों ही पक्षों को खदेड़ा. इसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, अगले दिन बुधवार को भी क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा. धारा 144 लागू होने के कारण लोग घरों में ही रहे और पुलिस बल तैनात रहा.
जिला कलेक्टर रंजन और एसपी सुधीर जोशी का एक वीडियो जारी हुआ. इसमें उन्होंने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं. कुछ लोगों को चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक व्यक्ति को सिर में चोट की वजह से भीलवाड़ा रेफर किया गया था. उसे भी छुट्टी दे दी गई.
18 लोग गिरफ्तार
एक व्यक्ति की मौत होना बताया गया लेकिन उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कंपाउंडर ने उन्हें चेक किया था. एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कस्बे के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: IN Pics: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में ड्राई डे घोषित, अप्रैल में इस दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद