Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के ढुंचा बाजार इलाके में पुलिस पर पथराव की घटना आई है. बीती रात पूर्व बीजेपी पार्षद जगदीश सोनी के बेटे की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके बाद दो समूहों के बीच हाथापाई के बाद ये घटना घटी है.  इस मामले जिला कलेक्टर ने जानकारी दी है.


चित्तौड़गढ़ में BJP के पूर्व पार्षद के बेटे की कथित तौर पर हत्या होने पर ज़िला कलेक्टर ने बताया, 'जो आरोपी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मृत युवा के परिवार की मदद और उसकी पत्नी को नौकरी देने की व्यवस्था कराई जाएगी और 25 लाख मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, बेटे की मौत पर बीजेपी के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी ने कहा, 'प्रशासन ने हमारी मांगें मान ली हैं और हमें न्याय मिलना चाहिए. आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.'



सांसद ने कहा- सरकार का अपराधियों में ख़ौफ़ नहीं


चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही है. जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं हैं. करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा और अब चित्तौड़गढ़ में इस प्रकार की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका मतलब स्पष्ट है कि सरकार का अपराधियों में खोफ नहीं है. इसलिए अपराधी खुलेआम इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.


ये भी पढ़ें- 


RSMSSB Exams 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया साल 2022-23 का कैलेंडर, जानें – किस तारीख पर होगा कौन सा एग्जाम 


UPSC Results 2022: जानिए उस कोचिंग के बारे में, जहां से UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने की पढ़ाई, जहां मुफ्त में मिलती है ये सुविधा