Krishnadham Sanwaliya Seth Temple: देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को भंडार खोला गया. हर माह की अमावस्या के पहले खुलने वाले इस भंडार में पहले ही दिन चौंकाने वाली राशि और आभूषण निकले. यह भंडार सांवलियाजी में रविवार को मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर, सीईओ और एडीएम गीतेश मालवीय की उपस्थिति में खोला गया. जिसकी कड़ी सुरक्षा में गणना की गई. इसमें मंडल सदस्य भैरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, शंभू लाल सुधार भी थे. 


प्रथम दिन इतनी निकली दान राशि


प्रथम दिन की गणना में प्रथम 4 करोड़ 90 लाख रुपए की प्राप्ति हुई. अभी करीब 11 बोरी नोट, 8 टब सिक्कों की गणना सोने-चांदी का वजन किया जाना शेष है. खास बात यह कि 100 ग्राम की छाप वाले सोने के 20 बिस्किट भी प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा काफी मात्रा में सोना-चांदी प्राप्त हुआ है. मंगलवार को भी गणना चलती रही. इधर पुजारी द्वारकादास और कमलेश वैष्णव ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवाकर शृंगार किया.


Rajasthan News: 'आयुष्मान भारत योजना' का बढ़ाया जाए दायरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से की मांग


मंदिर के लिए लोगों की यह मान्यता


लोगों की सांवलिया को लेकर ऐसी मान्यता है जितना वे यहां चढ़ाएंगे सांवलिया सेठ उनके खजाने को उतना ज्यादा भरेंगे. ऐसे में कई लोगों ने अपने खेती से लेकर व्यापार और वेतन में सांवलिया सेठ का हिस्सा रखा हुआ है. ऐसे लोग हर माह मंदिर आते हैं और उसके हिस्से की राशि चढ़ा देते हैं. यही नहीं कई भक्त एनआरआई हैं. ये विदेशों में अर्जित आय से सांवरिया सेठ का हिस्सा चढ़ाते हैं. ऐसे में भारतीय रुपए के साथ अमरीकी डॉलर, पाउण्ड, रियॉल, दिनार और नाईजीरिया नीरा के साथ कई देशों की मुद्रा मंदिर के भंडारे में आती है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षित बेरोजगार सिस्टम से जूझने को मजबूर, पेपर लीक ने मेहनत पर फेरा पानी