Chittorgarh Violence Update: चित्तौड़गढ़ जिले के पहुना कस्बे में एक दिन पहले रात को धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना का विरोध थम नहीं रहा है. चितौड़गढ़ ने आज गुरुवार (21 मार्च) को सर्व समाज की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. यहीं नहीं, मांग रखी गई की मामले में जो भी आरोपी है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके घर बुलडोजर चलाया जाए.
सर्व समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. वहीं पहुना में विरोध के चलते आज भी बाजार बंद रहे. पहुना कस्बे में 19 मार्च की रात को धार्मिक जुलूस निकाल रहा था. एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचने पर साउंड बजने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ.
एक व्यक्ति की अटैक आने से हो गई मौत
विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदला और फिर एक पक्ष की तरफ से पथराव किया, जिसमें 8 से ज्यादा लोगों घायल हुए. वहीं एक व्यक्ति की अटैक आने से मौत हो गई. भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा था और मामले को शांत किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माहौल बिगाड़ने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया.
समाजों का विरोध और यह रखी मांग
घटना को लेकर सम्पूर्ण हिन्दू सर्व समाज में रोष व्याप्त हो गया. चित्तौड़गढ़ में हिन्दू सर्व समाज, विभिन्न संगठन गुरुवार को रैली से निकले. इसके बाद कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाई और मृतक श्यामलाल छीपा को श्रद्धांजलि अर्पित की. फिर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया और मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए मुख्य आरोपियों को चिन्हित कर घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई.
मृतक की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई
कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्राथमिक तौर पर उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई.
18 लोगों को हिरासत में लिया गया
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि हिंदू धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के सिलसिले में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, BSP ने बढ़ाई कांग्रेस और BJP की टेंशन