Woman Jumped In Front Of Train: चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र के पांडोली स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक महिला अचानक उठी और अपनी दो बेटियों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. इस हादसे को देखकर लोग चौंक गए. बता दें कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के साथ उसकी 8 साल की बड़ी बेटी 3 साल की छोटी बेटी थी. किसी ने नहीं सोचा होगा कि 4 घंटे से प्लेटफॉर्म पर बैठी महिला अचानक ट्रेन के आगे कूद जाएगी. दुर्घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. महिला की गर्दन कटने से मौत हो गई और गनीमत रही कि दोनों बच्चियां बच गई.
महिला का नाम रंजन जैन था और उसके पति का नाम संदीप जैन है जो पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में रहते थे. संदीप बिजनेस करता था और बिजनेस में घाटा होने पर उधारी हो गी थी जिसे चुकाने के लिए उसे घर-बार बेचना पड़ा. फिर वह मंदसौर जिले के पास ही नीमच जिले में शिफ्ट हो गए. परिवार वालों का कहना है कि शुरुआत में तनाव था लेकिन बाद में सब कुछ ठीक चलने लगा.
पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को रंजना अचानक घर से निकल गई. जब काफी ढूंढने पर वह नहीं मिली तो संदीप ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लोगों ने जब बड़ी बेटी ध्रुवी से बातचीत की तो उसने बताया कि मम्मी ने कहा था कि ननिहाल चल रहे हैं, जहां सभी को सरप्राइज देंगे. लेकिन हम पांडोली स्टेशन पर ही उतर गए और यहीं पर कई घंटों तक बैठे रहे. हालांकि यह सामने नहीं आया कि वह रात कहां रुके थे.
हाथ छुड़ाकर प्लेटफॉर्म की तरफ भागी बड़ी बेटी
लोगों का कहना है कि दो बच्चियां और महिला सुबह 9 बजे से स्टेशन पर बैठी हुई थी. सबको लग रहा था कि वह ट्रेन का इंतजार कर रही है. उदयपुर की ट्रेन आ रही थी उस समय अचानक वह दोनों बेटियों को साथ लेकर दौड़ी और ट्रेन के आगे कूद गई. हालांकि बड़ी बेटी हाथ छुड़ाकर प्लेटफॉर्म की तरफ भाग गई जिससे वह बच गई. लेकिन छोटी बेटी ट्रेन की चपेट मेंं आ गई और उसका पैर कट गया. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय सरपंच प्रेम सिंह भी तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों बेटियों को अस्पताल लेकर गई.
छोटी बेटी की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया. फिर ध्रुवी ने अपने पापा के नम्बर लोगों को दिए जिससे परिवार को सूचना दी गई. जीआरपी महिला के शव को हॉस्पिटल लेकर गई और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया.
ये भी पढ़ें: Amit Shah on Rajasthan Polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले अमित शाह...