Christmas 2022: प्रभु यीशु का जन्मदिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. चर्चा में सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें ईसा मसीह के मार्ग पर चलने के लिए लोगों प्रेरित किया गया. कोटा में क्रिसमस पर्व के तहत सीएनआई चर्च सब्जी मंडी, रायपुर, स्टेशन चर्च पर मिडनाइट सर्विस का आयोजन किया गया. जिसमें फादर द्वारा प्रभु यीशु का संदेश दिया गया. 


इस दौरान रात 12 बजे बाद प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया और केक काटा गया. एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी गई. मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की गई. सीएनआई चर्च के संदीप पॉल ने बताया कि मिड नाइट सर्विस के तहत बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और हर्षोल्लास के साथ यीशु का जन्मदिन मनाया गया. आज सुबह क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. फादर अमित श्रेष्ठ द्वारा प्रभु का संदेश दिया जाएगा.


निर्धनों को दिया उपहार
चर्च में प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. स्टेशन भीमगंजमंडी कैथोलिक ईसाई समाज का चर्च पर क्रिसमस का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सेंट जोसेफ चर्च के कौंसिल मेंबर अनिल पप्पन ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्मोत्सव हम सभी को प्रेरणा देता है. पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए कहता है.


साथ ही समाज में एक-दूसरे से परस्पर सहयोग की भावना से रहे यही सिखाता है. इस दौरान फादर ओबर्ट करवालो और फादर मार्टिन ने कहा कि प्रभु यीशु का अवतरण दुनिया में प्यार मोहब्बत के पैगाम के लिए हुआ. उन्होनें दुनिया में सभी को प्रेम से रहने के लिए कहा है.


सांता ने बांटी टॉफी और उपहार
ईसाई कैथलिक समाज में सेंट पॉल स्कूल, सोफिया स्कूल, निर्मला स्कूल, होली फेमिली हॉस्पिटल बोरखेड़ा, मदर टैरेसा होम सहित यह सब कैथलिक ईसाई समाज के लोगों द्वारा प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर बधाइयां दी गई. मिठाइयां बांटी गई. इस दौरान संता बनकर आए लोगों ने बच्चों को उपहार दिए. टॉफी बांटी साथ ही उन्हें क्रिसमस विश किया. इस दौरान बच्चे उपहार पाकर खुश हुए.


Beawar News: धार्मिक नगरी ब्यावर में 7 दिन बहेगी भागवत भक्ति गंगा, जगद्गुरु देवाचार्य महाराज पहुंचे ब्यावर