Christmas 2023: आज देश भर में प्रभु यीशू का जन्मदिन मनाया जा रहा है. चर्च में प्रार्थना सभाएं हो रही हैं और केक काटने के साथ खुशियां मनाई जा रही हैं. रविवार से ही ईसाई समाज के लोग अपने घरों में भी क्रिसमस की तैयारी में जुटे थे. बच्चों ने घर को सजाया तो महिलाएं पकवान तैयार करने में लगी रहीं. ऐसे में राजस्थान में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. शहर के पुराने चर्च और बाजार सजे हुए हैं. कल से ही सैंटा क्लॉज अलग-अलग जगहों पर तोहफे बांटते हुए दिखाई दिए.
गौरतलब है क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए लाखों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी राजस्थान के अलग-अगल शहरों में पहुंच चुके हैं, जिससे शहर के होटल्स और रेस्टोरेंट हाउसफुल हो चुके हैं. क्रिसमस ईव के मौके पर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे शहर सभी को लुभा रहे हैं. हर दिल क्रिसमस ईव का आनंद लेने में व्यस्त नजर आया. क्रिसमस की शाम आयोजनों की झड़ी ने देसी विदेशी सैलानियों के सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
रात भर शहरों में हुई पार्टी
कई शहरों में सैलानियों को लुभाने के लिए गाला डिनर, डांस, म्यूजिक, कैम्प फायर, डीजे, लक्की ड्रा, चाइल्ड एक्टिविटी के विशेष आयोजन किए गए हैं. वहीं होटल्स और रिसोर्ट संचालकों द्वारा विभिन्न आयोजन करवाने के क्रम में भव्य पार्टियां हुई. रिसोर्टस में अलग-अलग थीम पर आयोजन किए गए और सैलानियों ने इसका लुत्फ उठाया. वहीं लोक संगीत स्वर लहरियों की गूंज भी रही.
सैंटा क्लॉज ने बांटे गिफ्ट
वहीं आधी रात के बाद ईसा के जन्म के साथ ही जैसलमेर के होटलों और गेस्ट हाउस में सैंटा क्लॉज ने उपहार बांटने शुरू किए. क्रिसमस पर मिले उपहारों ने बच्चों के चेहरों की रौनक बढ़ा दी.सैंटा बच्चों के लिए ईसा के प्रतिनिधित्व के रूप में देवदूत से कम नहीं होता. क्रिसमस का पर्व और राजस्थानी कल्चर का मिक्स अप सैलानियों को खूब लुभाया.