Christmas Celebration: देश दुनिया में क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. क्रिसमस को देखते हुए चर्च, घरों और होटलों में कई तरह के खास सजावट की जा रही है. साथ ही क्रिसमस पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. क्रिसमस को खास बनाने के लिए जोधपुर के दुकानदार खास केक तैयार कर रहे हैं. अलग-अलग डिजाइन के खूबसूरत केक बनाए गए हैं. वहीं इन सेंटा डिजाइन वाले केक की डिमांड बढ़ गई है.


क्रिसमस वाले केक का बढ़ा क्रेज
जोधपुर में एक केक बनाने वाली बेकरी के डिस्प्ले में केक को सजाया गया हैं. केक के ऊपर सेंटा क्लॉस की प्रतीकात्मक छवि बनाई गई है. साथ ही बच्चों को अच्छा लगे इसके लिए क्रिसमस ट्री को सजाया गया है. क्रिसमस के इन खास केक की कीमत अलग-अलग हैं. इनमें 800 से लगाकर 5000 रुपये तक के केक यहां उपलब्ध हैं. इसके अलावा ऑर्डर मिलने पर इससे भी महंगे केक तैयार किए जाते हैं. 


क्रिसमस वाले केक के लिए आ रहे खरीदार
जोधपुर के अश्वनी दास अपने बच्चों को लेकर बेकरी पर पहुंचे और बच्चों ने जैसे ही सेंटा वाले केक देखा तो उसे लेने की इच्छा जाहिर की. अश्विनी दास ने अपने बच्चों की खुशी के लिए तुरंत केक ऑर्डर कर दिया और उसे खरीदकर घर ले गए. साथ ही क्रिसमस के लिए खास सांता क्लॉज वाला केक भी ऑर्डर किया है जो कि 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन अपने घर लेकर जाएंगे अपने बच्चों की खुशी का उपहार देंगे.


ये है मान्यता
क्रिसमस को लेकर यह मान्यता है कि क्रिसमस की आधी रात को सेंटा क्लॉस बेल बजाकर आता है और छोटे बच्चों को उनकी पसंद के उपहार देता है. इस मान्यता के साथ ही हर कोई अपने जान पहचान के छोटे बच्चों को उपहार देने के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं. खासतोर से केक के ऑर्डर दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं होगा कोई कल्चरल इवेंट और गैदरिंग, DDMA ने जारी की ये गाइडलाइंस


Omicron in Delhi: ओमिक्रोन के खतरे के बीच अब दिल्ली में शुरू हुई ये व्यवस्था, जानें कैसे मिलेगी मदद?