Churu News: कल चुरु में बीजेपी की जन हुंकार रैली, कलेक्टर-एसपी के घर के आगे लगाए टेंट
BJP Jan Hunkar Rally: पानी, बिजली और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्त्व में बीजेपी जन हुंकार रैली करेगी.
BJP Jan Hunkar Rally Churu: पानी, बिजली और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में बीजेपी कल शुक्रवार को जन हुंकार रैली करेगी. सैनिक बस्ती स्थित विधायक आवास पर जन हुंकार रैली को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, सुरेश सरस्वती, दीनदयाल सैनी, रवि दाधीच आदि मौजूद रहे.
इस वजह से कर रहे जनआक्रोश रैली-जिला अध्यक्ष
प्रेस वार्ता में बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने बताया कि भाजपा की हुंकार रैली में विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहेंगे इस मौके पर जनसभा के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा अगर मांगों को तत्काल नहीं माना गया तो पड़ाव डाला जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिले में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था एवम् बिगड़ती जल आपूर्ति के विरोध में भाजपा द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जायेगा।
जनाक्रोश रैली में इन जनप्रतिनिधियों की रहेगी मौजूदगी
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व सासंद रामसिंह कस्वां, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, जिला प्रमुख वन्दना आर्य, पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, अशोक पींचा, तारानगर विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, प्रधान दीपचन्द राहड़, मनभरी मेघवाल, संतोष मेघवाल, विनोद देवी, पूर्व सभापती विजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.वासुदेव चावला मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है, बिजली की अघोषित कटौती इस भीषण गर्मी में लोगों और किसानों को परेशान किए हुए है. इसके विरोध में यह जनाक्रोश रैली की जा रही है.
कलेक्टर-एसपी के बंगलों के सामने गाड़े तम्बू
जनआक्रोश रैली के आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला कलेक्टर सिथार्थ सिहाग और एसपी दिगंत आनन्द के बंगलों के सामने टेंट लगाया गया है. मुख्य मार्ग को एक तरफ से पूरी तरह बन्द कर दिया गया है. रैली में काफी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या से समर्थकों के आने की उम्मीद है. इसे सफल बनाने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं.
राजेन्द्र राठौड ने रैली को लेकर ये कहा
बैड गवर्नेंस और सरकार के असंवेदन होने के कारण सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे, बिजली पानी के मोर्चे, रोजगार और विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है. अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के दर्द की आवाज बनकर जनाक्रोश को व्यक्त करने का प्रयास करेगी. हमने बिजली पानी विभागों को पहले भी चेताया तथा कि इस 48 डिग्री तापमान में जनता के लिए पानी बिजली की माकूल व्यवस्था करे. लेकिन वे आमजन के लिए सुविधाओं की कण्टनजेन्सी का प्लान नहीं बना सके, यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने हमें मजबूर किया है जनता की आवाज बनकर जनआक्रोश रैली करें.