Accident News: चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के मेगा हाईवे हरियासर के पास एक कार और टेंपो की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो चालक सहित 3 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है सभी व्यक्ति मजदूर थे और मजदूरी करने सरदारशहर आ रहे थे कि तभी सामने से आ रही कार से उनके टेंपो की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घयलों को इलाज के लिए सरदारशहर लाया गया. जहां से एक को गम्भीर हालत में चूरू राजकीय भरतिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.


राहगीरों और 108 की मदद से पहुंचाया अस्पताल


घायलों को 108 एंबुलेंस के पायलट वीरेंद्रसिंह मुंड और ईएमटी संजय खीचड़, समाजसेवी सुनील मीणा और राहगीरों ने निजी वाहन और 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवा कर यातायात को सुचारू करवाया.


Bharatpur News: हत्या के विरोध में शव सड़क पर रख सैकड़ों लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस के आश्वासन के बाद की खाली


मजदूरी के लिए आ रहे थे सरदारशहर


एएसआई हिम्मतसिंह ने बताया कि वार्ड 25 निवासी हाल हरियासर निवासी टेंपो चालक नंदलाल गुसाईं , हरियासर निवासी राजू पुत्र सायर खान उम्र 30 साल, हरियासर निवासी प्रभु पुत्र रामनारायण मेघवाल उम्र 36 साल, लालासर निवासी मनोज पुत्र बुधाराम मेघवाल उम्र 25 साल, अली खां पुत्र अजमेरी खां उम्र 78 साल टेंपो में सवार होकर मजदूरी करने के लिए सरदारशहर आ रहे थे. तभी हरियासर से थोड़ा आगे चलते ही सामने से आ रही एक कार से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. पुलिस अब घायल व मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी. एक घायल को चूरू के डीबी अस्पताल में रेफर किया गया.


Rajya Sabha Election: राजस्थान में अशोक गहलोत ने बचाया किला, कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP के खाते में आयी एक सीट