विद्युत विभाग में सबसे बड़ी समस्या छीजत रोकने की मानी जाती है. लेकिन उससे भी बड़ी समस्या होती है रिकवरी की. खासकर पुराने पेंडिंग पड़े मामलों में. रिकवरी का महीना मार्च बीत जाने के बाद अब वसूली की गई रिकवरी का आकलन करना शुरू हो गया है. बिजली बिलों की रिकवरी में चूरू जिले ने पहली बार जोधपुर डिस्कॉम टॉप किया है. इस बार चूरू जोधपुर डिस्कॉम के 11 जिलों में 100 फ़ीसदी से ज्यादा वसूली के साथ एक नंबर पर है. 


बिजली विभाग ने रिकवरी लक्ष्य में किया कमाल


चूरू जिला वृत्त का सालाना रिकवरी लक्ष्य करीब 1450 करोड़ का है. इस बार 1463 करोड़ की वसूली हुई. सरकारी महकमों सहित अन्य उपभोक्ताओं पर फरवरी में करीब 99 करोड़ रुपए पेंडिंग थे. रिकवरी में राज्य सरकार की ब्याज माफी योजना, डिस्काउंट, अधिकारियों की कड़ी नजर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सरकारी, गैर सरकारी और किसानों से बकाया वसूली का लक्ष्य हासिल किया गया. करीब एक दशक से डिस्काउंट में कार्यरत सीनियर लेखा अधिकारी मोहनलाल मांजू का कहना है कि 99 से 100 फीसदी तक रिकवरी पहले भी हुई है, लेकिन जोधपुर डिस्कॉम में पहली बार टॉप पर रहने के पीछे पीएचईडी और पुलिस महकमे की आउटस्टैंडिंग क्लियर होना है.


Hanuman Jayanti: जानें इस बार कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि


जोधपुर डिस्कॉम के चूरू सर्किल ने बनाई योजना


जोधपुर डिस्कॉम के चूरू सर्किल एसई एम एम सिंघवी ने बताया कि जिले के 19 उपकरणों पर तीन अधिकारियों की टीम बनाकर माइक्रो लेवल मीटिंग की गई. करीब 40 अफसरों की टीम ने रोज मॉनीटिरिंग की. 1 लाख, 50 हजार और 20 से 30 हजार के बकाया डिफाल्टर को चिन्हित कर फोन, स्मरण पत्र, नोटिस जारी किए गए. इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. कई विवादित और वंचित मामलों का निस्तारण मुख्यालय पर समझौता समिति की बैठक में किया गया. सरकारी महकमों में वसूली के लिए ब्याज माफी योजना का प्रचार किया गया और महकमों के अधिकारियों से संपर्क कर रिकवरी क्लियर की गई.


वसूली के लिए उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन और टीम भावना कारगर साबित रही. हर दिन थोड़ी सी प्रगति बड़े परिणाम देती है. सीनियर लेखाधिकारी मांजू का कहना है कि इस बार अकेले सुजानगढ़ खंड में पीएचडी से सात करोड़ की रिकवरी हो गई. जिले में पहली बार 1.87 प्रतिशत की रिकवरी करने में सफलता मिली. पीएचडी से हर माह 12 करोड़ के हिसाब से साल में 120 करोड़ और आउटस्टैंडिंग के 12 करोड़ की वसूली हुई. पुलिस महकमे से भी करीब 1.50 करोड़ का हासिल किया गया. टीम भावना का परिणाम है पूरे डिस्कॉम में चूरू जिला प्रथम रहा है. 


Rajasthan Cabinet Decisions: फिल्म मेकर्स के लिए राजस्थान सरकार ने खोला सौगात का पिटारा, जानिए कैबिनेट के फैसले