(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: तीन साल से मायके में रह रही थी पत्नी, दूसरी शादी के शक में ससुराल पहुंचा शख्स और कर दिया विस्फोट, एक की मौत
Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी झाबर सिंह की शादी चूरू की महिला से हुई थी, लेकिन तीन साल से पत्नी अपने मायके में रह रही थी. झाबर सिंह को शक था कि पत्नी की शादी कहीं और करा दी गई है.
Churu Crime News: राजस्थान के चूरू से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिले में मंगलवार (15 अगस्त) की रात एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जांच में पता चला है कि युवक पर उसी के रिश्तेदार ने कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकी थी. इसमें से निकले छर्रों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरडक ने बताया कि घटना रतन नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है.
आरोपी की पत्नी तीन साल से घर नहीं आई थी
पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) राजेंद्र बुरडक ने बताया कि रतन नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आरोपी को भी चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला निवासी आरोपी झाबर सिंह की शादी चूरू की एक महिला से हुई थी. पिछले तीन साल से वह किसी विवाद के कारण पति से अलग रह रही थी और झाबर सिंह का आरोप था कि महिला के माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और करा दी है.
ब्लास्ट में पत्नी के भांजे की मौत
इस बात से नाराज झाबर सिंह ने खुद ही विस्फोटक सामग्री तैयार की और उसे लेकर मंगलवार रात अपने ससुराल पहुंच गया. उसने बम को मुख्य दरवाजे पर फेंक दिया. आवाज सुनकर उनके साले का बेटा मोनू सिंह (20) बाहर आया तो उसने दोबारा अपनी बनाई सामग्री फेंकी. इससे निकले छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए. मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि झाबर सिंह घायल अवस्था में वहां से भाग निकला.
बाद में उसे एक कृषि फार्म से पकड़ लिया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट किस चीज से बना था, अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता चल पाया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.