(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: दलित युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट व पेशाब पिलाने की घटना, पुलिस ने मामला किया दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गांव के 25 वर्षीय दलित युवक राकेश मेघवाल को जाट समुदाय के 8 युवक उठाकर अपने साथ ले गए थे. पिछले साल होली पर चंग बजाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद से ही इनमें दुश्मनी चल रही थी.
Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ में पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई. मारपीट करने वालों युवकों ने बेहोश पड़े दलित युवक को जबरन पेशाब पिला दिया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया. चूरु रतनगढ़ के डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गांव रुखासर में 26 जनवरी की रात की यह घटना हैं, इस मामले में रतनगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है.
पिछले साल से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक गांव के 25 वर्षीय दलित युवक राकेश मेघवाल को जाट समुदाय के 8 युवक उठाकर अपने साथ ले गए थे. आरोप यह है कि पिछले साल होली पर चंग बजाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद से ही राकेश मेघवाल व कुछ जाट समुदाय के लड़कों के बीच दुश्मनी चल रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, अब आगे जांच की जा रही है. बता दें कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है.
आरोपियों ने पीड़ित को मरा समझकर छोड़ा था
राकेश मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पहले उसको उठाकर ले जाया गया और दूर सुनसान जगह में ले जाकर लाठी-डंडों से काफी देर तक मारपीट की गई, साथ ही जबरन पेशाब पिलाया गया, जिससे राकेश बेहोश हो गया. वहीं आरोपियों को लगा कि वह मर चुका है तो उसको वहीं छोड़ कर चले गए. आरोपी राकेश का मोबाइल भी साथ ले गए, उसी दौरान राकेश के भाई अमराराम व जयप्रकाश अपने भाई की तलाश करते हुए वहां पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े राकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
REET Paper Leak: सीएम गहलोत ने SOG को दिया 'फ्री हैंड', कहा- चाहे कोई भी हो करें सख्त कार्रवाई