करोड़ों का लुटेरे और हत्यारे ने पुलिस को दिया चकमा, पुष्कर-मुंबई में भिखारी बनकर मांग रहा था 'भीख'
Rajasthan News: राजस्थान के अपराधी अमित सिंह ने हत्या और लूट मामले में पुलिस को चकमा देकर भीख मांगते हुए भिखारियों के बीच छिपा था. साइबर सेल और पुलिस की मदद से वह गिरफ्तार कर लिया गया.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के अपराधी ने पुलिस को गजब चकमा दिया है. पुष्कर और मुंबई में भीख मांगता रहा. भिखारियों के बीच में सोता रहा. पुलिस उसका पीछा करती रही लेकिन वो भेष बदलता रहा. चुरुं एसपी जय यादव ने बताया कि 2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 46 निवासी प्रेमचंद प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भतीजे नरेन्द्र प्रजापत के साथ पार्टी कर रात के समय मोटरसाइकिल से घर आ रहा था.
रास्ते में थार गाड़ी को रोड़ के बीच लगाकर अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका व उसके साथियों ने उनकी बाइक रूकवा लाठियो से मारपीट कर नरेंद्र की हत्या कर फरार हो गये. रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. अब जाकर यह पकड़ा गया.
ये रही है कहानी ?
जयपुर में 1.47 करोड रुपए की लूट एवं चूरू में एक युवक की हत्या कर फरार हुए 15 हजार रुपये इनामी मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला पुत्र योगेंद्र जाट (25) निवासी बूटिया थाना सदर चुरू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फरारी में भेष बदलकर पुष्कर-मुंबई में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था वहीं पुलिस से बचने भिखारियों के बीच में सोता था.
आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला जयपुर में 1 करोड 47 लाख रूपये की लूट करने के बाद वहा से फरार हो गया. उसके बाद पूर्व की रंजिश को लेकर चूरू आकर नरेन्द्र प्रजापत की हत्या कर फरार हो गया था.
भनक लगी भागता रहा आरोपी
चूरू एसपी यादव ने बताया कि भनक लगते ही आरोपी भागता रहा. अमित कुमार अपनी फरारी के दौरान अपना हुलिया बदलकर पुष्कर व मुंबई में जाकर भीख मांग अपना पेट भरने लगा. पुलिस को शक ना हो इसलिए भिखारियों के बीच ही सोने लगा था. आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल चूरू के कांस्टेबल रमाकान्त और थाना सदर के कांस्टेबल नवीन की विशेष भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें: इंटर-स्टेट गिरोह ‘हांसी गैंग-हिसार’ के 6 चोरों को पुलिस ने दबोचा, 100 से ज्यादा वारदात को दे चुके हैं अंजाम